Move to Jagran APP

Uric Acid को शरीर से खींचकर बाहर निकाल सकता है अखरोट, बस पता होना चाहिए इसे खाने का सही तरीका

क्या आप जानते हैं कि शरीर में बढ़ रहे यूरिक एसिड के स्तर को कंट्रोल करने के लिए अखरोट का सेवन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है? यह जोड़ों में दर्द और सूजन जैसी समस्याओं से राहत दिला सकता है। अखरोट में मौजूद पोषक तत्व यूरिक एसिड की समस्या (How To Control Uric Acid) को दर्दनाक होने से रोक सकते हैं। आइए जानें इसके फायदे और खाने का तरीका।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 06 Aug 2024 04:17 PM (IST)
Hero Image
अखरोट के सेवन से कंट्रोल हो सकता है Uric Acid (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अनहेल्दी खानपान और खराब लाइफस्टाइल के कारण (Uric Acid Causes) आज लोग कई बीमारियों का सामना करने को मजबूर हैं। इन्हीं में से एक है यूरिक एसिड का बढ़ा हुआ स्तर, जो क्रिस्टल के रूप में जमा होकर जोड़ों में सूजन और दर्द की वजह बनता है। यह किडनी में पथरी (Kidney Disease) का कारण भी होता है और इसके अलावा भी शरीर में कई गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है। ऐसे में, इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अखरोट का सेवन इस मामले (Uric Acid Prevention) में कैसे फायदेमंद साबित हो सकता है और यूरिक एसिड को कंट्रोल (Control Uric Acid) करने के लिए आपको इसे किस तरह से खाना चाहिए।

पोषक तत्वों का भंडार है अखरोट

अखरोट में पाए जाने वाले पोषक तत्वों और गुणों के कारण यह यूरिक एसिड के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। बता दें, यह कई जरूरी विटामिन्स का भंडार होता है, साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड भी पाया जाता है, जो शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड के स्तर को कंट्रोल कर सकता है।

यह भी पढ़ें- कई समस्याओं की वजह बन सकता है शरीर में बढ़ा हुआ Uric Acid, इन 5 प्रभावी तरीकों से करें इसे कम

बेशुमार हैं अखरोट के फायदे

इम्युनिटी बढ़ाए

अखरोट का सेवन करने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होता है। बता दें कि यह फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड, कैल्शियम, फास्फोरस, पोटेशियम, मैग्नीशियम और विटामिन्स का भंडार होता है।

हार्ट को रखे हेल्दी

अखरोट हार्ट के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसमें पाया जाने वाला पोटेशियम, मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व आपको दिल की बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं।

पाचन के लिए फायदेमंद

अखरोट का सेवन करने से डाइजेशन भी बेहतर होता है। अगर आप भी गैस, एसिडिटी या फिर कब्ज की समस्या से अक्सर परेशान रहते हैं, तो अपनी डेली डाइट में अखरोट को जरूर शामिल करें।

ऐसे खाने से कंट्रोल होगा यूरिक एसिड

यूरिक एसिड का स्तर कंट्रोल करने के लिए आप रोजाना खाली पेट 2-3 अखरोट चबा-चबाकर खा सकते हैं। आप चाहें, तो गर्मी के मौसम में इन्हें रातभर पानी में भिगोकर भी सेवन कर सकते हैं, जिससे शरीर में गर्मी बढ़ने का खतरा भी नहीं रहेगा और यूरिक एसिड में इसे खाने से फायदा भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें- गंभीर रूप ले सकता है शरीर में High Uric Acid, इन ड्रिंक्स की मदद से कंट्रोल करें इसका लेवल

Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram