Coronavirus: कोविड-19 संक्रमण से होने वाली गले की ख़राश को कैसे पहचानें?
Coronavirus कोरोना के मामले भारत में एक बार फिर बढ़ते दिख रहे हैं। ऐसे में कोविड के लक्षणों को लेकर सचेत रहें। किसी भी लक्षण के दिखने पर टेस्ट कराने से न बचें और खुद का इलाज भी न करें। रिकवरी जल्दी हो इसके लिए डॉक्टर से ज़रूर सलाह करें।
By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Mon, 18 Apr 2022 11:12 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Coronavirus: आम सर्दी-ज़ुकाम से लेकर फ्लू तक, गले में ख़राश का मतलब कई तरह की बीमारियां हो सकता है। यह SARs-CoV-2 वायरस से होने आम लक्षणों में से एक भी है। यूके की ज़ोई एप, क मुताबिक, गले में ख़राश कोविड के ओमिक्रॉन वेरिएंट के शीर्ष लक्षणों में से एक है। इसके अलावा सिर दर्द, नाक बहना, छींक आना और कमज़ोरी भी इसके आम लक्षण हैं। यह सुनने में भले ही आम लक्षण लग रहे हों, लेकिन कोविड की वजह से होने वाली गले की ख़राश को स्पॉट करना और पहचानना चुनौतिपूर्ण हो सकता है।
गले की ख़राश कैसी महसूस होती है? क्या कोविड की वजह से होने वाली गले की ख़राश और दूसरी बीमारियों की वजह से होने वाली ख़राश में अंतर होता है? इससे जुड़ा कोई सबूत तो नहीं है, लेकिन गले की ख़राश में अक्सर गला सूखता है, दर्द होता है और खुजली भी होती है। साथ ही आप गले में सूजन भी महसूस कर सकते हैं, खासतौर पर खाना खाने और पानी पीने के दौरान। इसके साथ गले के अंदर रेडनेस और सूजन भी आ सकती है, जो परेशानी और चिड़चिड़ेपन का कारण बनता है।
कोविड या फ्लू में कैसे समझें अंतर? कोविड-19 और फ्लू दोनों ही श्वसन से जुड़े संक्रमण हैं, जिसका असर शरीर पर भी एक जैसा ही पड़ता है। इन दोनों संक्रमण की चपेट पर आने से बुख़ार, खांसी, गले में ख़राश, नाक का बहना, छींक आदि जैसे लक्षण दिखने लगते हैं। हालांकि इन दोनों में बीमारी की गंभीरता का स्तर अलग होता है, लेकिन दोनों ही हवा में मौजूद पानी की संक्रमित बूंदों से फैलते हैं।
इन दोनों में फर्क समझने का एक तरीका यह भी है कि यह दोनों कैसे एक व्यक्ति से दूसरे में फैल रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि SARs-CoV-2 वायरस फ्लू की तुलना तेज़ी से और जल्दी फैलता है, जिससे लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं।इसके अलावा, फ्लू और कोविड के कई लक्षण एक जैसे होते हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं जो सिर्फ कोविड में देखे जाते हैं जैसे सांस लेने में तकलीफ, सांस का फूलना, सुगंध और स्वाद का महसूस न होना। इसी तरह सिर दर्द, मतली जैसे लक्षण कोविड-19 के साथ फ्लू क भी क्लासिक लक्षण हैं।
गले की ख़राश, एक हल्का लक्षण साल 2021 में हुई एक रिसर्च के मुताबिक, दूसरे लक्षणों की तुलना, गले में ख़राश सबसे दिखने लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि वायरस गले या नाक के ज़रिए शरीर में प्रवेश करता है, जिससे सबसे पहले ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमित होता है। ज़ोई ऐप के अनुसार के अनुसार भी गले में ख़राश कोविड-19 के शुरुआती लक्षणों में है। संक्रमित लोग बीमारी के पहले हफ्ते में इसी लक्षण को महसूस करते हैं।
कोविड की वजह से हुई गले की ख़राश कितने दिनों में ठीक हो जाती है? ज़ोई एप के अनुसार, कोविड की वजह से हुई गले की ख़राश आमतौर पर 5 दिनों से ज़्यादा नहीं रहती। हालांकि, कुछ लोगों को यह दिक्कत एक हफ्ते तक भी रही। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर लक्षण एक हफ्ते से ज़्यादा चलते हैं, तो यह बैक्टीरियल इंफेक्शन का संकेत भी हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेना ज़रूरी है।
कोविड के दूसरे लक्षणों पर भी रखें नज़र गले में ख़राश के अलावा, कोविड-19 के दूसरे आम लक्षणों में:- बुख़ार या ठंड लगना- खांसी- कमज़ोरी- मांसपेशियों में दर्द या बदन दर्द- सिर दर्द- सुगंध और स्वाद का महसूस न होना- सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना- कंजेशन या नाक बहना- मतली या उल्टी होना- दस्त
इन सभी लक्षणों के महसूस होने के बाद बेहतर है कि कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए RT-PCR टेस्ट ज़रूर करा लें। जिससे साफ हो सके कि यह कोविड है या फिर फ्लू।Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।