Air Pollution: प्रदूषण की समस्याओं से हैं परेशान, तो घर में लगाएं ये 5 तरह के पौधे
Air Pollution दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। लोग कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में आपको ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना चाहिए जो प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों को कम करने में मदद करेंगे। आप घर में भी कुछ पौधे लगा सकते हैं जो हवा को शुद्ध रखते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Mon, 06 Nov 2023 11:04 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Air Pollution: इन दिनों प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है। हर घर में एक कार तो जरूर होती है। अक्सर लोग यहां-वहां जाने के लिए कार का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग भले ही सिंगल जा रहे हो, लेकिन कार लेकर जरूर निकलते हैं, ऐसे में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है। इसके अलावा प्रदूषण बढ़ने के इंडस्ट्रियल पॉल्यूशन, ग्लोबल वॉर्मिंग आदि और कई कारण हैं।
प्रदूषण को कम करने के लिए हमें हर कोशिश करना चाहिए। इसके अलावा घर में प्रदूषण कम करने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं। घर के अंदर आप कुछ प्लांट्स लगा सकते हैं, जो नेचुरल तरीकों से आपके घर की हवा को प्यूरीफाई करने में मदद करेंगे और आपको टीबी, अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों से बचाएंगे। आइए जानते हैं घर में हवा को प्यूरीफाई करने के लिए कौन-से पौधे लगाना लाभकारी होगा।
स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट एक इंडोर प्लांट है। इसे घर में लगाने से अंदर की हवा प्यूरिफाई होती है, जिससे सेहत दुरुस्त रहती है। इसके पत्तियों में कुछ ऐसे रेशे पाए जाते हैं, जो घर की हवा को शुद्ध रखते हैं।स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट एक ऐसा पौधा है, जो हवा को शुद्ध रखता है। यह पौधा नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, फॉर्मेल्डिहाइड, टोल्यूनि को बाहर करके ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे घर शुद्ध रहता है।
यह भी पढ़ें: फेस्टिवल के लजीज़ जायके न बढ़ा दें कोलेस्ट्रॉल, इसके लिए ध्यान रखें ये बातें
पीस लिली
पीस लिली एक ऐसा पौधा है, जो एयर पॉल्यूशन के हानिकारक प्रभावों को कम करता है, इस पौधे को भी आप घर में लगा सकते हैं।