Healthy drinks: बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल से हैं परेशान हैं, तो रोजाना सुबह खाली पेट पिएं ये 6 तरह के हेल्दी ड्रिंक्स
Healthy drinks हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या गलत खानपान और बदलती लाइफस्टाइल के कारण होती है। हालांकि इसे कंट्रोल करना इतना आसान नहीं है लेकिन आप हेल्दी डाइट को फॉलो कर कोलेस्ट्रॉल का स्तर सामान्य कर सकते हैं। इसके अलावा आप कुछ हेल्दी ड्रिंक्स भी पी सकते हैं इन ड्रिंक्स को बनाने के लिए आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Wed, 22 Nov 2023 08:57 AM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Healthy drinks: हमारे शरीर में दो तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं, जिनमें एक गुड कोलेस्ट्रोल होता है, तो दूसरा बैड कोलेस्ट्रॉल। गुड कोलेस्ट्रॉल का हमारे शरीर में होना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे हमारी कोशिकाओं और हार्मोन्स के निर्माण में मदद मिलती है, लेकिन बैड कोलेस्ट्रॉल हमारे हार्ट के लिए घातक साबित हो सकता है। इससे दिमाग की नसों में ब्लड की क्लोटिंग हो जाती है, जिससे ब्रेन स्ट्रोक या हार्ट अटैक जैसी समायाएं होने लगती हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप एक हेल्दी लाइफ स्टाइल फॉलो करें,इससे शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर सामान्य रहेगा। कुछ हेल्दी ड्रिंक्स बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
अदरक, नींबू का रस और पानी
सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू का रस, एक चम्मच अदरक का रस मिलाकर पीने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा नियंत्रण में रहता है।अदरक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेट्री गुण कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है।
हल्दी वाला दूध
सुबह खाली पेट एक गिलास गर्म दूध में हल्दी पाउडर मिलाकर पीने से कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में रहता है।यह भी पढ़ें: सर्दी-खांसी और जुकाम से हैं परेशान, बस अपनाएं ये घरेलू उपाय, दवाइयों की नहीं पड़ेगी जरूरत!
शहद, लहसुन और पानी
सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने गर्म पानी में तीन कली लहसुन का पेस्ट और एक चम्मच शहद को मिलाकर पीने से बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल की समस्या कम होती है।आंवला जूस
विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर आंवला जूस सुबह खाली पेट पीने से न केवल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलती है बल्कि इससे हमारा दिल भी हेल्दी रहता है।