Pregnancy Test: प्रेग्नेंट हैं या नहीं, ये चेक करने के लिए ऐसे करें प्रेग्नेंसी किट का इस्तेमाल
Pregnancy Test गर्भवस्था महिलाओं के लिए एक अलग तरह के सफर की शुरूआत होती है। इसे लेकर एक्साइटमेंट के साथ थोड़ी घबराहट भी होती है। अगर आप भी कर रही हैं फैमिली प्लानिंग की तैयारी तो हर बार पीरियड्स मिस होने का मतलब प्रेग्नेंट होना ही नहीं होता। कई दूसरे कारणों की वजह से भी मिस हो सकते हैं पीरियड्स। जान लें प्रेग्नेंसी किट इस्तेमाल का सही तरीका।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Pregnancy Test: पीरियड्स मिस होने का मतलब हर बार प्रेग्नेंट होना नहीं होता, कई बार अन्य दूसरी वजहों से भी ये परेशानी देखने को मिलती है और PCOD, PCOS में ये लक्षण बहुत ही कॉमन है। मतलब इसमें पीरियड्स अनियमित रहते हैं, लेकिन अगर आप फैमिली प्लानिंग की तैयारी कर रही हैं, तो पीरियड्स मिस होना आपके लिए खुशखबरी हो सकती है।
प्रेगनेंसी का समय रहते पता लगना जरूरी है और सबसे अच्छी बात कि इसके लिए आपको हॉस्पिटल भी जाने की जरूरत नहीं। घर में प्रेग्नेंसी किट के जरिए आप आसानी से प्रेग्नेंसी कंफर्म कर सकती हैं, लेकिन कई सारे महिलाओं को इसे इस्तेमाल करना नहीं आता, तो आज हम यहां इस किट का कैसे इस्तेमाल करना है, यही जानने वाले हैं।
प्रेगनेंसी टेस्ट किट है सबसे आसान और सस्ता तरीका
प्रेगनेंसी का पता लगाने के लिए प्रेग्नेंसी टेस्ट किट सबसे आसान और सस्ता जरिया है। इसके जरिए होने वाला टेस्ट 99 फीसदी सही होता है और बिना किसी की मदद आप खुद से ही ये टेस्ट कर सकती हैं।इन स्टेप्स को फॉलो कर करें प्रेग्नेंसी टेस्ट
स्टेप 1: सुबह उठने के तुरंत बाद वॉशरूम जाएं और किसी प्लास्टिक के कंटेनर में यूरिन इकट्ठा करें। थोड़े से यूरिन से ही आप ये टेस्ट कर सकती हैं।
स्टेप 2: प्रेगनेंसी टेस्ट किट में एक ड्रॉपर होता है। कंटेनर से उस ड्रॉपर की मदद से यूरिन की बूंदें लेकर उसे सैंपल वेल पर डालें।
स्टेप 3: प्रेग्नेंसी का रिजल्ट आने में पूरे पांच मिनट लगते हैं। टेस्ट किट पर धीरे-धीरे गुलाबी लाइनें नजर आने लगेंगी। अगर एक गुलाबी लाइन दिखती है, तो इसका मतलब रिजल्ट नेगेटिव है यानी आप प्रेग्नेंट नहीं हैं।
स्टेप 4: अगर टेस्ट किट पर दो गुलाबी लाइनें नजर आएं, तो इसका मतलब आप प्रेग्नेंट हैं।
कई बार किट पर दो लाइनें तो दिखती हैं, लेकिन उनका कलर अलग-अलग होता है। गुलाबी के साथ एक नीली लाइन नजर आ सकती है। इसका मतलब टेस्ट फेल है। दूसरे किट से फिर से टेस्ट करें।