प्रदूषण के कारण खांस-खांस कर हो गए हैं बेहाल, तो राहत दिलाएंगे ये 5 अचूक उपाय
Delhi-NCR में प्रदूषण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और इसका सीधा असर हमारे गले पर पड़ रहा है अगर आप भी दीवाली के बाद से इस समस्या से जूझ रहे हैं तो घबराएं नहीं क्योंकि कुछ आसान घरेलू नुस्खों (Tips To Treat Sore Throat) से आप इस तकलीफ से छुटकारा पा सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको गले की खराश दूर करने के 5 नुस्खे बताते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता वायु प्रदूषण (Air Pollution) एक गंभीर समस्या बन गया है। खासकर, राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार बढ़ रहा है जो 300 के पार पहुंच गया है। इस जहरीली हवा का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। इन दिनों सांस लेने में तकलीफ, खांसी और गले में खराश जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। खासतौर पर, रात में सोते समय खांसी का बढ़ना और इससे पेट और पसलियों में होने वाला दर्द लोगों को काफी परेशान कर रहा है। मार्केट में खांसी के लिए कई तरह की दवाएं और सिरप मौजूद हैं, लेकिन आप कुछ घरेलू नुस्खों (Tips To Treat Sore Throat) की मदद से भी इस समस्या से राहत पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही अचूक उपायों (Home Remedies For Cough) के बारे में बताएंगे जो खांसी को कम करने में काफी मदद कर सकते हैं।
शहद का इस्तेमाल
गले में खराश की समस्या में शहद आपके लिए रामबाण इलाज हो सकता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण न सिर्फ खांसी को कम करते हैं बल्कि गले की जलन को भी शांत करते हैं। एक चम्मच शहद को एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर नियमित रूप से पीने से आपको जल्द आराम मिलेगा। शहद गले को नमी देता है और खांसी के कारण होने वाली सूजन को भी कम करता है।गरारे करें
खांसी की तकलीफ होने पर नमक के पानी से गरारे करना आपके लिए एक कारगर उपाय हो सकता है। नमक के पानी में मौजूद गुण फेफड़ों और श्वसन मार्ग को साफ करने में मदद करते हैं जिससे खांसी में आराम मिलता है। साथ ही, यह गले की खराश और जलन को भी कम करता है। एक कप गर्म पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर दिन में 2-3 बार गरारे करने से आपको जल्द राहत मिल सकती है। नमक का पानी गले में जमा बलगम को पतला करके बाहर निकालने में मदद करता है और सूजन को कम करता है।
यह भी पढ़ें- सर्दी-खांसी से बचाव में रामबाण है आंवले का अचार, बूस्ट होगी इम्युनिटी; नोट करें आसान रेसिपी