Move to Jagran APP

सुबह उठने के लिए आपको चाहिए होते हैं एक से ज्यादा Alarm, तो एक्सपर्ट से जान लें इसके गंभीर नुकसान

सुबह उठने के लिए अगर आपको एक से ज्यादा अलार्म की जरूरत होती है तो अब सावधान हो जाने का समय है। दरअसल अमेरिका के डॉक्टर्स ने इससे होने वाले कुछ गंभीर नुकसान गिनाए हैं। आपकी इस आदत से न सिर्फ स्लीप साइकल प्रभावित होती है बल्कि याददाश्त और क्रिएटिविटी पर भी बुरा असर पड़ता है। आइए जानते हैं क्या कुछ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 01 Jul 2024 06:25 PM (IST)
Hero Image
सुबह उठने के लिए चाहिए होते हैं एक से ज्यादा Alarm, तो जानिए सेहत को कैसे हो सकता है नुकसान
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भागदौड़ भरी इस जिंदगी में कई लोगों के सोने और जागने का शेड्यूल (Sleeping Schedule) बिगड़ चुका है। रात में वक्त पर बिस्तर पकड़ लेना भले ही मुमकिन न हो सके, लेकिन सुबह समय पर उठना हर किसी की मजबूरी होता है। ऐसे में, अगर आपको भी इसके लिए एक से ज्यादा अलार्म लगाने पड़ते हैं, तो अब सावधान हो जाने की जरूरत है! दरअसल, डॉक्टर्स बताते हैं कि आपके दिमाग के लिए इस तरह की आदत बिल्कुल भी अच्छी नहीं है।

सुबह उठने के लिए लगाते हैं 3-4 अलार्म?

क्या आपको भी सुबह उठने के लिए 8-10 मिनट के गैप पर 3 से 4 अलार्म लगाने की आदत है? अगर हां, तो बता दें कि अमेरिका के न्यूरोलॉजिस्ट बैंडन पीटर्स के मुताबिक कई अलार्म लगाकर उठना और दोबारा झपकी लेना भले ही आपको अच्छा लगता हो, लेकिन नींद की गुणवत्ता खराब करने से लेकर दिमाग को कमजोर करने तक यह काफी नुकसानदायक हैबिट साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें- उम्र को 10 साल आगे बढ़ा देता है सोने का गलत तरीका, एक्सपर्ट से जानें Best Sleeping Position

एक से ज्यादा अलार्म क्यों है चिंता की बात?

आमतौर पर लोग नींद के आखिरी घंटों में स्लीप साइकल के चौथे और आखिरी चरण में होते हैं, जिसे रैपिड आई मूवमेंट (आरईएम) स्लीप के रूप में जाना जाता है। नींद में आरईएम याददाश्त और क्रिएटिविटी के लिए जरूरी होता है, लेकिन एक से ज्यादा अलार्म के कारण नींद के इस चरण में खलल पड़ने से दिमाग की कार्यप्रणाली प्रभावित हो सकती है। पीटर्स कहते हैं, कि इसलिए एक अलार्म लगाना चाहिए, जिससे जागने तक गहरी नींद बिना रुकावट जारी रहे।

जागने के लिए एक अलार्म है बेस्ट

स्लीपिंग डिसऑर्डर की विशेषज्ञ एलिशिया रॉथ बताती हैं, कि जागने के लिए एक अलार्म ही सबसे अच्छा रहता है। हालांकि, कुछ लोगों के लिए ऐसा कर पाना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में इस तरह की अलार्म घड़ी का इस्तेमाल करें जिसे बंद करने के लिए बिस्तर से बाहर निकलना पड़े। साथ ही, अपनी सोने की आदतों को मॉनिटर करें। एक ही वक्त सोना और जागना काफी मददगार साबित हो सकता है।

नींद से बाहर निकलना हो जाता है मुश्किल

नींद से जुड़े डिसऑर्डर के कारण कुछ लोगों को जागने के लिए एक से ज्यादा अलार्म की जरूरत पड़ती है। इन विकारों में जागते समय स्लो रिस्पांस, अस्थायी तौर पर कम याददाश्त और सोचने की क्षमता और मनोदशा में गिरावट शामिल है, जिससे नींद से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति अलार्म बजने पर उसे बंद करने के लिए जागता तो है, लेकिन दोबारा सो जाता है।

यह भी पढ़ें- नींद की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे ये 3 योगासन, मिनटों में आने लगेगी बच्चे जैसी गहरी नींद

Image Source: Freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram