Black Coffee से करते हैं दिन की शुरुआत, तो आपको पता होने चाहिए इसके फायदे-नुकसान
कई लोग दिन की शुरुआत एक कप ब्लैक कॉफी (Black Coffee) के साथ करते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इससे आपकी सेहत को क्या फायदे और नुकसान (Black Coffee Benefits And Side Effects) हो सकते हैं? अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि यहां आप आसान भाषा में समझ पाएंगे कि रोजाना ब्लैक कॉफी पीने से क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह की शुरुआत एक कप कॉफी से करना कई लोगों की आदत-सी हो गई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्लैक कॉफी (Black Coffee) आपकी सेहत के लिए कई मायनों में फायदेमंद, तो वहीं कुछ मामलों में नुकसानदायक भी हो सकती है? जी हां, जैसे हर सिक्के के दो पहलु होते हैं, ठीक उसी तरह ब्लैक कॉफी भी फायदों के साथ-साथ कुछ साइड इफेक्ट्स (Black Coffee Benefits And Side Effects) भी लेकर आती है जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
ब्लैक कॉफी के फायदे (Black Coffee Benefits)
डायबिटीज से राहत
कई स्टडी से इस बात की जानकारी मिलती है कि ब्लैक कॉफी पीने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कम हो सकता है। ब्लैक कॉफी शरीर में इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ावा देती है जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।स्ट्रेस दूर करे
बिजी लाइफस्टाइल में तनाव और थकान आम बात है, लेकिन ब्लैक कॉफी में मौजूद कैफीन आपके दिमाग को तुरंत एक्टिव कर देता है जिससे आप तरोताजा महसूस करते हैं और स्ट्रेस कम होता है।
वेट लॉस
अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो ब्लैक कॉफी आपकी मदद कर सकती है। बता दें, ब्लैक कॉफी में कैलोरी बहुत कम होती है और यह आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर वजन कम करने में काफी बड़ा रोल प्ले करती है। इसके साथ ही, ब्लैक कॉफी पाचन में भी सुधार करती है, मूड को बेहतर बनाती है और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के कारण बॉडी को फ्री रेडिकल डैमेज से भी बचाती है।यह भी पढ़ें- एक महीने तक चीनी नहीं खाएंगे आप, तो हैरान कर देंगे शरीर में होने वाले 5 बदलाव