Stress Reduce Foods: तनाव को कम करने के लिए विटामिन से भरपूर इन 5 फूड्स को करें डाइट में शामिल
Stress Reduce Foods तनाव को दूर करने के लिए हम संगीत एक्सरसाइज योगा और मेडिटेशन करते हैं लेकिन आप जानते हैं तनाव से मुक्ति पाने के लिए विटामिन युक्त फूड्स बेहद असरदार हैं। यह फूड तनाव कम करने के साथ ही इम्यूनिटी भी स्ट्रॉन्ग करते हैं।
By Shahina NoorEdited By: Updated: Wed, 18 Aug 2021 02:53 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। तनाव जिंदगी का हिस्सा बनता जा रहा है। कोई आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो कोई सेहत और काम-काज के बोझ से तनाव मे है। कोरोनाकाल में तनाव और डर का माहौल और ज्यादा बढ़ गया है। इस दौर में बच्चे भी तनाव से मुक्त नहीं है। पुराने आंकड़ों पर नज़र डालें तो भारत में 84 फीसदी लोग तनाव का शिकार है, यह बीमारी लोगों में तेज़ी से फैल रही है। तनाव को दूर करने के लिए हम संगीत, एक्सरसाइज, योगा और मेडिटेशन करते हैं, लेकिन आप जानते हैं तनाव से मुक्ति पाने के लिए विटामिन युक्त फूड्स बेहद असरदार हैं। तनाव को कम करने वाले ये फूड इम्युनिटी बढ़ाते हैं, साथ ही आपको हेल्दी भी रखते हैं। आइए जानते हैं तनाव से मुक्ति पाने के लिए आप डाइट में कौन-कौन से फूड शामिल कर सकते हैं।
तनाव दूर करने के लिए विटामिन से भरपूर फूड्स को करें डाइट में शामिल संतरे:
विटामिन सी से भरपूर संतरा तनाव हार्मोन को कम करने और इम्युनिटी को मजबूत करने में बेहद मददगार है। संतरा हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है, साथ ही तनाव हार्मोन को कम करने में भी मदद करता है।पालक:
पालक पौष्टिक पत्तेदार हरी सब्जी है जिसमें कैल्शियम, विटामिन बी, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। पालक तनाव और चिंता को दूर करता है। इसमें कार्ब्स कम होता है, इसलिए ये वजन घटाने और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है।
अंडे: अंडा सेहत के लिए बेहद उपयोगी है, इसमें विटामिन, मिनरल, अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में होते हैं, जो तनाव को कम करने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद कोलीन मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। यह तनाव से भी निजात दिलाता है।एवोकाडो: एवोकाडो में विटामिन बी भरपूर मात्रा में होता है जो तनाव से राहत दिलाने में मददगार होता है। इसमें मोनोअनसैचुरेटेड फैट और पोटैशियम भी भरपूर होता हैं जो ब्लड प्रेशर को कम करता है और तनाव से मुक्ति दिलाता है।
ब्लू बैरीज: ब्लूबेरी में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है जो तनाव कम करने में मददगार है। जब हम तनाव में होते हैं तो कोशिकाओं को स्वस्थ रहने के लिए हमारे शरीर को विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट की आवश्यकता होती है।अश्वगंधा: अश्वगंधा एक ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जो ना सिर्फ तनाव से मुक्ति दिलाती है बल्कि बॉ़डी को संट्रॉन्ग भी रखती है। तनाव के कारण नींद सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। अगर आप भी तनाव से मुक्ति पाना चाहते हैं तो रात को सोने से पहले अश्वगंधा का सेवन करें।