Heart Disease in Kids: बच्चों में बढ़ रहे कार्डियोवेस्कुलर डिजीज के मामले, एक्सपर्ट से जानें कारण और बचाव
Heart Disease in Kids एक समय था जब दिल की बीमारी को बढ़ती उम्र के साथ जोड़कर देखा जाता था। हालांकि बीते कुछ समय से दुनियाभर में युवाओं और बच्चों में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बच्चों में कार्डियोवेस्कुलर डिजीज के बढ़ते मामले चिंता का विषय बने हुए हैं। ऐसे में इस बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने एक्सपर्ट से बात की।
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sat, 30 Sep 2023 07:20 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Heart Disease in Kids: इन दिनों लोगों में दिल की बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। लगातार बिगड़ती लाइफस्टाइल और हमारी आदतों का असर हमारी सेहत पर भी पड़ने लगा है। दिल हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है, जो हमें सेहतमंद बनाने के लिए कई सारे जरूरी काम करता है। ऐसे में सेहतमंद रहने के लिए दिल का हेल्दी रहना काफी जरूरी है। हालांकि, हमारी आदतों की वजह से अक्सर हमारा दिल बीमार होने लगता है। बीते कुछ समय से बड़े ही नहीं, बल्कि बच्चे भी दिल से जुड़ी बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं।
दिल की बीमारी एक गंभीर समस्या है, जिसके प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है। कोरोनाकाल से ही देशभर में हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के मामले काफी बढ़ गए हैं। सोशल मीडिया पर लगातार कई ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जहां कम उम्र के लोग हार्ट अटैक की वजह से अपनी जान गंवा रहे हैं। युवाओं और बच्चों में बढ़ते दिल की बीमारियों के मामले चिंता का विषय बने हुए हैं। ऐसे में बच्चों में हृदय रोग और इसकी पहचान के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी और कार्डियो थोरेसिक सर्जरी के सलाहकार डॉ. वरुण बंसल से बात की।
बच्चों में बढ़े रहे कार्डियोवेस्कुलर डिजीज के मामले
बच्चों में हार्ट डिजीज के बारे में बात करते हुए डॉक्टर बंसल कहते हैं कि कार्डियोवेस्कुलर डिजीज (सीवीडी), जिसे पहले मुख्य रूप से वयस्कों को प्रभावित करने वाला माना जाता था, अब तेजी से बच्चों को प्रभावित कर रहा है। यह एक चिंताजनक विषय है, जो हमारी युवा पीढ़ियों के स्वास्थ्य के प्रति हमारा ध्यान आकर्षित करती है। आमतौर पर सीवीडी को उम्र बढ़ने की बीमारी के रूप में देखा जाता था, लेकिन हाल के वर्षों में बच्चों में दिल से जुड़ी समस्याओं में चिंताजनक बढ़ोतरी देखने को मिली है।बच्चों में हार्ट डिजीज के कारण
बच्चों में हार्ट डिजीज की कई वजह हो सकती हैं, जिनमें कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज, आनुवांशिकी और देर से गर्भधारण मुख्य हैं। कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज जन्म से ही बच्चों को अपना शिकार बनाती हैं, जिसकी वजह से दिल के स्ट्रक्चर में गड़बड़ी और अन्य असामान्यताएं हो सकती हैं। वहीं, आनुवंशिक कारक भी बच्चे के दिल पर पर्याप्त प्रभाव डालते हैं, क्योंकि कुछ जेनेटिक म्यूटेशन बच्चों को दिल से जुड़ी समस्याओं का शिकार बना सकते हैं।
इसके अलावा, देर से गर्भधारण, खासकर 35 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं की संतानों में कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज का खतरा काफी ज्यादा होता है। ऐसे में इन जोखिमों को कम करने और समय रहते बीमारी का पता लगाने के लिए जन्म से पहले सही देखभाल और डॉक्टर की सलाह जरूरी है।
यह भी पढ़ें- कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करने में सहायक है धनिया, जानें कैसे करें इसे डाइट में शामिल