International Yoga Day 2024: ब्लोटिंग और कब्ज न कर रखा है परेशान? तो रोज करें सिर्फ ये 3 योगासन और पाएं तुरंत आराम
पाचन दुरुस्त न हो तो सेहत को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में पाचन तंत्र को हेल्दी रखना बेहद फायदेमंद होता है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे योगासन (Yoga for Digestion) के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आपके पाचन को हेल्दी रखने में मदद मिलेगी। आइए जानें पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए योगासन।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। International Yoga Day 2024: हमारी बदलती जीवनशैली में अक्सर हमें पाचन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके पीछे वैसे तो सबसी बड़ी वजहें हैं- खराब खान-पान और कम फिजिकल एक्टिविटी। इसलिए लोगों में कब्ज, ब्लोटिंग और अपच जैसी कई परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में पाचन को दुरुस्त रखने के लिए कुछ योगासनों की मदद ली जा सकती है। दरअसल, योग पाचन तंत्र को हेल्दी रखने में काफी मददगार साबित हो सकता है। योग के ऐसे ही कई फायदों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाता है। आइए जानते हैं पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए कुछ योगासन (Yoga for Digestion)।
पादहस्तासन
पादहस्तासन में बॉडी स्ट्रेच होती है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। साथ ही, इससे पेट पर हल्का दबाब पड़ता है, जिससे डाइजेस्टिव ऑर्गन्स स्टिमुलेट होते हैं और पाचन तंत्र बेहतर होता है। इसलिए रोज पादहस्तासन करने से पाचन संबंधी समस्याओं से बचाव हो सकता है।इस आसन को करने के लिए अपने पैरों को जोड़कर खड़े हो जाएं और एक लंबी गरही सांस लेते हुए अपने हाथों को ऊपर की ओर खींचे। अब सांस छोड़ते हुए, आगे की ओर झुकें और अपने हाथों से पैरों को छूने की कोशिश करें। इस पोजिशन में 15-20 सेकंड के लिए रुकें और इसके बाद सीधे हो जाएं।
(Picture Courtesy: Instagram)
यह भी पढ़ें: सूर्य नमस्कार से रोजाना करें अपने दिन की शुरुआत, सेहत को मिलेंगे कई हैरान करने वाले फायदे