Stomach Cancer से पीड़ित थे इसरो चीफ एस सोमनाथ, एक्सपर्ट से जानें इस बीमारी के कुछ वॉर्निंग साइन्स
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के चीफ एस सोमनाथ ने अपने Stomach Cancer से पीड़ित होने का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें आदित्य-एल1 मिशन की लॉन्चिंग वाले दिन पता चला था कि वह इस बीमारी से पीड़ित थे। पेट का कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो समय पर इलाज न मिलने पर जानलेवा हो सकता है। ऐसे में एक्सपर्ट बता रहे हैं इसके कुछ वॉर्निंग साइन्स-
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के चीफ एस सोमनाथ ने बताया कि वह पेट के कैंसर (Stomach Cancer) से पीड़ित थे। एक इंटरव्यू में इसरो प्रमुख ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें कैंसर के शिकार होने के बारे में आदित्य-एल1 मिशन की लॉन्चिंग वाले दिन पता चला था। पेट का कैंसर, एक गंभीर बीमारी है जो किसी को भी अपना शिकार बना सकती है।
हालांकि, सही समय पर इसकी पहचान कर इसे गंभीर होने से बचाया जा सकता है। ऐसे में पेट के कैंसर के वॉर्निंग साइन्स के बारे में जानने के लिए हमने गुरुग्राम के सीके बिड़ला हॉस्पिटल में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के निदेशक डॉ. विनय गायकवाड़ से बात की-इस बारे में विस्तार से बताते हुए डॉक्टर कहते हैं कि शुरुआती चरण में पेट का कैंसर, जिसे कभी-कभी गैस्ट्रिक कैंसर भी कहा जाता है, अक्सर हल्के या अस्पष्ट लक्षण दिखाचा है। ऐसे में इसकी पता नहीं चल पाता और जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है, इसके लक्षण ज्यादा नजर आने लगते हैं। इसके कुछ प्रमुख और वॉर्निंग साइन्स में निम्न शामिल हैं-
यह भी पढ़ें- मोटापे की वजह से हो सकते हैं कई बीमारियों का शिकार, वक्त रहते हो जाएं सावधान