Kamal Kakdi Benefits: कोलेस्ट्रॉल के साथ वजन भी कंट्रोल में रखता है कमल ककड़ी का सेवन
Kamal Kakdi Benefits कमल ककड़ी कई सारे फायदों से भरपूर बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी है जिसके सेवन से आप कई सारी बीमारियों के लक्षणों को कम कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम कमल ककड़ी खाने से होने वाले फायदे जानेंगे।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Tue, 08 Nov 2022 07:09 AM (IST)
Kamal Kakdi Benefits: कमल का फूल सिर्फ देखने में ही खूबसूरत नहीं होता बल्कि कई सारे गुणों से भी भरपूर होता है। कमल की जड़ में तो सेहत के लिए जरूरी फाइबर, आयरन, पोटैशियम, विटामिन सी, प्रोटीन और फास्फोरस जैसे न्यूट्रिशन मौजूद होते हैं। इसकी जड़ों को कमल ककड़ी के नाम से जाना जाता है। जिसका इस्तेमाल सब्जी, अचार के साथ ही और भी कई तरह की डिशेज़ बनाने में किया जाता है। तो सेहत के लिए यह किस तरह से फायदेमंद है आज का लेख इसी के ऊपर है, तो आइए बिना देर किए जानते हैं इसके बारे में।
वजन घटाने में करता है मदद
अगर आप वजन घटाने की सोच रहे हैं, तो कमल काकड़ी को बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा। इसमें कैलोरी की बेहद कम मात्रा होती है और फाइबर की अच्छी-खासी मात्रा। जिसे खाने के बाद पेट लंबे समय तक भरा रहता है।
पाचन रहता है दुरुस्त
कमल ककड़ी के सेवन से पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है इसकी वजह से इसमें मौजूद फाइबर की मात्रा। इसके अलावा इससे कब्ज़, अपच और पेट फूलने जैसी समस्याएं भी नहीं होती।एनीमिया से बचाव
कमल ककड़ी के नियमित सेवन से खून की कमी भी दूर होती है। इसके सेवन से शरीर में रेड ब्लड सेल्स की बढ़ोतरी होती है जिसके चलते बॉडी में हीमोग्लोबिन की कमी नहीं हो पाती।
ब्लड शुगर के साथ कोलेस्ट्रॉल रहता है कंट्रोल
कमल ककड़ी खाने से ब्लड शुगर के साथ कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल में रहता है। इसमें डाइटरी फाइबर होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखते हैं। इसके साथ ही इसमें मौजूद इथेनॉल अर्क ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करता है।तनाव कम करने में मददगार
जी हां, कमल ककड़ी के सेवन से तनाव भी कम होता है। इसमें अच्छी-खासी मात्रा में पायरोडॉक्सीन पाया जाता है, जिससे स्ट्रेस कम होता है।