Karwa Chauth 2023: सरगी में शामिल करें ये फूड आइटम्स, नहीं होगी दिनभर थकावट का एहसास
करवा चौथ का व्रत सुहागन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करती हैं। इस दिन वे पूरे दिन भूखी-प्यासी रह कर उपवास करती हैं। इस वजह से कमजोरी और थकान महसूस हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी सरगी में प्रोटीन से भरपूर फूड आइटम्स को शामिल करें। जानें क्या शामिल कर सकते हैं आप अपनी सरगी की थाली में।
By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaUpdated: Tue, 31 Oct 2023 06:36 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का त्योहार सुहागन स्त्रियों के लिए बहुत महत्व रखता है। अपने पति की लंबी आयु के लिए इस दिन सुहागन स्त्रियां बिना कुछ खाए-पीए उपवास करती हैं। पूरे दिन बिना कुछ खाए-पीए रहने से कमजोरी हो सकती है और आपकी तबियत भी बिगड़ सकती है। इस परेशानी से बचने के लिए आप अपनी सरगी में प्रोटीन से भरपूर फूड आइटम्स को शामिल कर सकते हैं। इससे आपको ऊर्जा भी मिलेगी और सेहत के लिए भी फायदेमंद है। आइए जानते हैं किन फूड्स को शामिल कर सकते हैं आप अपनी सरगी की थाली में।
पनीर
पनीर प्रोटीन का बहुत अच्छा सोर्स है। इसे आप अपनी सरगी में शामिल कर प्रोटीन का डोज भी पूरा कर सकते हैं और इससे आपको बहुत देर तक भूख भी नहीं लगेगी। आप चाहें तो घर पर भी दूध को फाड़कर पनीर बना सकते हैं। यह आपको पूरे दिन एनर्जी भी देगा। आप इसे कच्चा भी खा सकते हैं या चाहें तो इसकी सब्जी भी बनाकर खा सकते हैं।
ड्राई फ्रूट्स
ड्राई फ्रूट्स प्रोटीन के अलावा और भी कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। ड्राई फ्रूट्स में कैलोरी की मात्रा ज्यादा होने की वजह से काफी एनर्जी भी मिलती है। साथ ही ड्राई फ्रूट्स आपको बहुत देर तक फुल रखते हैं और इनसे आपको भूख भी नहीं लगती। इसलिए इन्हें अपनी सरगी के साथ खाने से आपको पूरे दिन कमजोरी भी महसूस नहीं होगी, पेट भी भरा रहेगा और आपको प्रोटीन भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: व्रत के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, पूरे दिन नहीं होगा कमजोरी का एहसास