Kheera vs Kakdi: खीरा खाएं या ककड़ी, गर्मियों में सेहत के लिए क्या है ज्यादा सही?
गर्मियों के मौसम में हम खानपान में कई तरह की ठंडी चीजों को शामिल करते हैं। इन दिनों सलाद के तौर पर खीरा और ककड़ी (Kheera vs Kakdi) का सेवन भी आप जरूर करते होंगे लेकिन क्या कभी आपके मन में ये सवाल उठा है कि भला सेहत के लिहाज से दोनों में से किसे खाना ज्यादा बेहतर है? अगर हां तो आइए डिटेल में जानते हैं इसके बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Kheera vs Kakdi: वैसे तो सलाद का सेवन हर मौसम में ही बढ़िया माना जाता है, लेकिन खासतौर से गर्मियों में शरीर को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। आज इस आर्टिकल में हम खीरा (Kheera Benefits) और ककड़ी (Kakdi Benefits) के बारे में बात करेंगे। बता दें, कि ये दोनों ही चीजें पेट को ठंडक देने और शरीर को एनर्जेटिक बनाए रखने के लिहाज से काफी फायदेमंद मानी जाती हैं, लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है, कि गर्मियों में किसे खाना सेहत की नजर से ज्यादा सही है। चलिए इस आर्टिकल में आपको इन दोनों के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।
खीरा खाने के फायदे
खीरा और ककड़ी में सिर्फ स्वाद और आकार का ही नहीं, बल्कि पोषक तत्वों का भी फर्क होता है। खीरा की बात करें, तो ये विटामिन सी, विटामिन बी, विटामिन बी6, विटामिन ई, पोटेशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम और भरपूर मात्रा में फाइबर से भरा होता है। पोटेशियम और मैग्नीशियम की मौजूदगी इसे मसल्स की ग्रोथ के लिहाज से काफी बेहतर बनाती है।
(Image Source: Instagram)इसमें 90% पानी होता है, जो गर्मियों में आपके शरीर को हाइड्रेट रखने के लिहाज से काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपको त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याओं से दूर रखते हैं। ऐसे में, इसका सेवन सिर्फ सेहत ही नहीं, बल्कि ब्यूटी के लिहाज से भी काफी बढ़िया रहता है। इसके अलावा इसमें शामिल विटामिन्स आपको दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाने का काम करते हैं और इम्युनिटी को भी बेहतर बनाते हैं।
यह भी पढ़ें- गर्मियों में चावल से बनाएं ये 4 तरह की डिशेज, स्वाद ऐसा कि बार-बार होगा खाने का मन