Kidney Stones: खराब लाइफस्टाइल से बढ़ रहा Gen Z में किडनी स्टोन का खतरा? जानें स्टडी पर क्या है एक्सपर्ट की राय
किडनी बीन्स के आकार के अंग होते हैं जो हमारे शरीर से यूरिन के जरिए टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करते हैं। इनकी देखभाल करने के लिए जरूरी है कि इनसे जुड़ी बीमारियों के बारे में जागरूक रहें। किडनी स्टोन किडनी में होने वाली एक आम बीमारी है जो क्रॉनिक किडनी डिजीज का खतरा बढ़ाता है। एक्सपर्ट से जानें किडनी स्टोन बढ़ने के कारण और बचाव के तरीके।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Kidney Stones: किडनी हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में शामिल है। बीन्स जैसे दिखने वाले ये ऑर्गन्स, हमारे शरीर से टॉक्सीन्स को बाहर निकालने का काम करते हैं। हालांकि, इतने महत्वपूर्ण फंक्शन के बाद भी लोगों में किडनी से जुड़ी बीमारियों और इनका ख्याल रखने के बारे में काफी कम जानकार होती है। इसलिए हर साल मार्च के दूसरे गुरुवार को वर्ल्ड किडनी डे (World Kidney Day) मनाया जाता है। इस साल यह दिन 14 मार्च को मनाया जाएगा।
बढ़ते CKD के मामले
इसी मौके पर हम आपको एक ऐसी स्टडी के बारे में बताने वाले हैं। यह स्टडी भारत में बढ़ते किडनी से जुड़ी बीमारियों के मामलों पर फोकस करता है, जिससे पता चलता है कि क्रॉनिक किडनी डिजीज (CKD) के कारण साल 2001-2003 और 2010-2013 के बीच होने वाली मौतों में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस स्टडी में यह भी पाया गया कि क्रॉनिक किडनी डिजीज का खतरा उन लोगों में ज्यादा होता है, जिन्हें किडनी स्टोन (Kidney Stones) से प्रभावित होते हैं।
इस स्टडी में ध्यान देने वाली बात यह भी थी कि किडनी स्टोन के मामले Millennials और Gen Z में ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। इस बारे में जानने के लिए हमने एक एक्सपर्ट से बात की। आइए जानते हैं, इस बारे में उनका क्या कहना है।
यह भी पढ़ें: डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट, एक्सपर्ट से जानें बीमारी में क्या है ज्यादा फायदेमंद
मोरेंगो अस्पताल, गुरुग्राम के नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट के चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल से बात की। इस बारे में उन्होंने बताया कि किडनी स्टोन का किसी व्यक्ति के जेन-जी या मिलेनियल होने का कोई रिश्ता नहीं है, लेकिन डाइट और लाइफस्टाइल से जुड़े कुछ ऐसे कारक हो सकते हैं, जिस कारण से कम उम्र के लोगों में भी इसका जोखिम बढ़ा सकता है।
हालांकि, इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किडनी स्टोन का खतरा यदि किसी व्यक्ति में अधिक है, तो उसकी उम्र जितनी ज्यादा होगी, किडनी स्टोन के रिस्क फैक्टर भी उतने ही अधिक समय तक बने रहेंगे।