Move to Jagran APP

बेबी के लिए हानिकारक हो सकती है आपकी ‘Kiss’, रखें इन बातों का खास ख्याल

अक्सर छोटे बच्चों और नवजात शिशुओं को देख सबका मन उन्हें प्यार करने का करता है। उनकी नन्हीं मासूम आंखें देख हम खुद को उन्हें चूमने से रोक नहीं पाते। किस अपने प्यार को जाहिर करने का एक बढ़िया तरीका है। हालांकि नवजात बच्चों के लिए आपका यह प्यार हानिकारक हो सकता है। आइए जानते हैं बच्चों के लिए कैसे नुकसानदेय है आपकी किस-

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Wed, 14 Feb 2024 12:48 PM (IST)
Hero Image
क्या आप भी बच्चे को चूमकर लुटाते हैं प्यार?
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शायद ही कोई ऐसा हो, जो छोटे बच्चों को देखकर खुद को उन्हें प्यार करने से रोक पाए। हमारे आसपास या घर में हम अक्सर छोटे बच्चों पर अपना प्यार लुटाते रहते हैं। खासकर नवजात बच्चों को देख उन्हें प्यार करने से खुद को रोक पाना काफी मुश्किल होता है। अपना प्यार लुटाने के लिए लोग अक्सर बच्चों को चूमते हैं। किस अपने प्यार को जाहिर करने का एक लोकप्रिय तरीका है। सिर्फ बच्चों को ही नहीं, लोग अक्सर एक-दूसरे पर भी प्यार लुटाने के लिए किस की मदद लेते हैं।

हालांकि, छोटे बच्चों यानी नवजातों को चूमना आपके दिल के टुकड़े के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में नवजात शिशुओं को चेहरे या होठों पर चूमते समय सतर्क रहना महत्वपूर्ण है। भले ही यह अपने प्यार को जताने का एक आसान तरीका हो, लेकिन यह शिशुओं के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकता है, खासकर होठों पर चूमना। आइए जानते हैं आपके बच्चों के लिए कैसे हानिकारक हो सकती है आपकी किस-

यह भी पढ़ें- प्यार बढ़ाने के साथ ही कई बीमारियों का भी खतरा टाल सकती है किसिंग, जानें कैसे

शिशुओं के लिए कैसे हानिकारक किस?

नवजात शिशुओं में प्रतिरक्षा प्रणाली विकसित हो रही होती है, जिसकी वजह से उनका शरीर संक्रमण के प्रति ज्यादा संवेदनशील होता है। इसके अलावा अगर उन्हें सभी टीके न मिले हों, तो वे कुछ बीमारियों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाते हैं। जब आप अपने बच्चे को होठों या चेहरे पर चूमते हैं, तो फ्लू, कोविड-19 और अन्य रेस्पिरेटरी संबंधी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप संक्रमित हैं, तो आपकी लार हेपेटाइटिस बी ट्रांसफर कर सकती है, खासकर अगर आपके बच्चे को पूरी तरह से टीका नहीं लगा है।

हालांकि, शरीर के अन्य हिस्सों पर किस करना सुरक्षित हो सकता है, लेकिन कभी-कभी हर्पीस वायरस होना बच्चों के लिए हानिकारक होता है, क्योंकि हर्पीस के कारण आपके होठों के आसपास की त्वचा पर घाव हो जाते हैं, जो सक्रिय घाव होने पर फैल सकते हैं।

छोटे बहनों-भाई का बेबी को चूमना कितना सुरक्षित?

बच्चे, खासकर स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, जिसकी वजह से उन्हें स्कूल में निकट संपर्क के कारण बार-बार वायरल संक्रमण होने का खतरा रहता है। ऐसे में अपने नवजात शिशुओं को उनके छोटे भाई-बहनों से दूर रखना सुरक्षित है। नवजात शिशुओं को साफ-सुथरे वातावरण की जरूरत होती है, वरना वह अन्यथा वे तेजी से संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं।

क्या बच्चे को चूमना नहीं चाहिए?

हमें यह समझने की जरूरत है कि होठों पर किस करना किसी भी उम्र में सुरक्षित नहीं है। ऐसे में इससे जुड़े जोखिम से बचना ही बेहतर है। अगर आप किसी बीमारी जैसे सर्दी खांसी, फ्लू आदि का शिकार नहीं हैं, तो आप माथे या शरीर के अन्य हिस्सों पर किस कर अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं। अगर आपको एक्टिव हर्पीस संक्रमण है, तो निकट संपर्क से बचें और हाथ की सख्त स्वच्छता बनाए रखें। यह भी ध्यान रखें कि बच्चों की त्वचा काफी संवेदनशील होती है। साथ ही आपकी लिपस्टिक या ग्लॉस में मौजूद केमिकल बच्चे की त्वचा में जलन पैदा कर सकता है, जिससे उन्हें चकत्ते पड़ सकते हैं।

इन बातों का भी रखें ध्यान

ऐसे में जब आपने को लिपस्टिक, लिप ग्लॉस या क्रीम लगाया हो, तो उन्हें चूमना सुरक्षित नहीं है। फ्लेवर्ड क्रीम या लिपग्लॉस आपके बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है। इसके अलावा नवजात शिशुओं को गोद में लेने से पहले हाथ धोएं या सैनिटाइज जरूर करें। अगर बच्चे में रेस्पिरेटरी संबंधी कोई लक्षण जैसे कि बंद नाक, सांस लेने में आवाज आना, खांसी, ठीक से खाना न खाना आदि दिखाई दें, तो डॉक्टर से इसकी जांच कराएं।

यह भी पढ़ें- बच्चों में भी आम हो रहे हैं कुछ तरह के कैंसर, इन लक्षणों पर रखें नजर ताकि बनी रहे मासूमों की मुस्कान

Picture Courtesy: Freepik