Healthy Snacks: शाम को लगती है तेज़ भूख, तो ट्राई करें ये 5 टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स
Healthy Snacks लंच और डिनर के बीच हम सभी को ज़बरदस्त भूख लगती है। इस दौरान हम अक्सर ऐसी चीज़ें खा लेते हैं जो जबान को तो पसंद आती हैं लेकिन सेहत को सिर्फ नुकसान पहुंचाती हैं। तो आइए जानें 5 टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स के बारे में।
By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Fri, 02 Sep 2022 05:47 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Healthy Snacks: जब भी आपको भूख लगे, तो प्रोसेस्ड, पैक्ड और प्रिसरवेटिव्स से भरे स्नैक्स से बेहतर है कि हेल्दी स्नैक्स खाएं। अब आप कहेंगे कि हेल्दी चीज़ें स्वादिष्ट नहीं होतीं। इसलिए हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे स्नैक्स के बारे में जो न सिर्फ खाने में मज़ेदार हैं बल्कि आपकी सेहत को नुकसान भी नहीं पहुंचाएंगी।
मखाना
कार्ब्स, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और फॉस्फोरस जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों का एक उत्कृष्ट स्रोत, फॉक्स नट्स यानी मखाना एक मज़ेदार और कुरकुरा स्नैक है। यह एंटीऑक्सिडेंट से भी समृद्ध होते हैं, जो हृदय रोग, कैंसर और टाइप-2 डायबिटीज़ से बचा सकते हैं।
मुरमुरे
इसे चावल के दानों को गर्म करके बनाया जाता है। मुरमुरा फाइबर और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा स्नैक है, जो वज़न घटाने चाह रहे हैं क्योंकि यह भूख को शांत रखता है और कैलोरी में कम होता है। यह पाचन में मदद करता है, प्रतिरक्षा को बढ़ाता है, रक्तचाप को नियंत्रित करता है और हड्डियों को मज़बूत बनाता है।
पॉपकॉर्न
जी हां, आपने सही पढ़ा! पॉपकॉर्न असल में एक हेल्दी स्नैक है, जिसे आप जंक फूड की जगह खा सकते हैं। यह कैलोरी में कम होने के साथ फाइबर से भरपूर होता है, जो आपके पेट को लंबे समय तक भरा रखता है। इसमें मौजूद पॉलीफेनोल्स एक तरह के एंटीऑक्सिडेंट्स हैं, जो बेहतर रक्त परिसंचरण और पाचन स्वास्थ्य से जुड़े हैं। हालांकि, फिल्म थिएटर में मिलने वाले पॉपकॉर्न सेहत के लिए अच्छे नहीं होते। इसे हेल्दी बनाने के लिए थोड़े से ओलिव ऑयल का इस्तेमाल कर बनाएं।