डिप्रेशन (Depression)
डिप्रेशन दैनिक दिनचर्या में होने वाले मूड में बदलाव और रोजमर्रा की जिंदगी में गुजरने वाले भावनाओं से अलग होता है। जानें इस समस्या से जुड़ी सभी बातें इसके कारण लक्षण उपचार और निदान से लेकर सबकुछ ।
By Ritu ShawEdited By: Ritu ShawUpdated: Mon, 01 May 2023 05:30 PM (IST)
अवसाद, जिसे डिप्रेसिव डिसऑर्डर या डिप्रेशन के नाम से जानते हैं एक सामान्य मानसिक विकार है। इस दौरान लंबे समय तक व्यक्ति उदास मनोदशा से जूझता है। डिप्रेशन दैनिक दिनचर्या में होने वाले मूड में बदलाव और रोजमर्रा की जिंदगी में गुजरने वाले भावनाओं से अलग होता है। यह विकार मनुष्य के जीवन के हर पहलू को प्रभावित करता है, इसमें परिवार, दोस्त और सामाजिक समुदाय भी शामिल है।
डिप्रेशन किसी को भी हो सकता है। जो लोग दुर्व्यवहार, गंभीर नुकसान या फिर किसी तनाव से गुज़रते हैं उनमें डिप्रेशन की संभावना अधिक होती है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में डिप्रेशन होने की संभावना अधिक होती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक कुल जनसंख्या की 3.8% आबादी डिप्रेशन का अनुभव करती है। इसमें 5% वयस्क (पुरुषों में 4% और महिलाओं में 6%) है, तो वहीं 5.7% 60 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्क शामिल हैं। दुनिया में लगभग 280 मिलियन लोगों को डिप्रेशन है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अवसाद लगभग 50% अधिक आम है। दुनिया भर में, 10% से अधिक गर्भवती महिलाएं और माताएं अवसाद का अनुभव करती हैं। आत्महत्या के कारण हर साल 7,00,000 से अधिक लोग मर जाते हैं। 15-29 वर्ष के बच्चों में आत्महत्या मृत्यु का चौथा प्रमुख कारण है।
डिप्रेशन के लक्षण और पैटर्न
उदास मनोदशाचिड़चिड़ापन
खाली महसूस करनाकिसी गतिविधियों में आनंदित न महसूस करनाकिसी काम में रुचि न महसूस करनाएकाग्रता में कमीखुद को कम आंकनाभविष्य के बारे में निराशामरने या आत्महत्या के बारे में विचारनींद न आनाभूख या वजन में परिवर्तन
बहुत थकान हुआ महसूस करना