Childhood Obesity: बचपन में मोटापा बन सकता है कई गंभीर बीमारियों की वजह, इन तरीकों से करें बचाव
क्या आपका बच्चा भी दिनभर फोन या लैपटॉप को लेकर बैठा रहता है? बाहर का जंक खाना पसंद करता है और बाहर खेलने कम जाता है? अगर इन सवालों का जवाब हां है तो सतर्क हो जाइए आपका बच्चा आसानी से मोटापे का शिकार हो सकता है जो अन्य बीमारियों की वजह बन सकता है। आइए जानते हैं कैसे बच्चों को मोटापे से बचा (Childhood Obesity prevention tips) सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बदलती लाइफस्टाइल का असर बच्चों के जीवन पर भी काफी गहरा पड़ा है। अब बच्चे ज्यादातर फोन या कंप्यूटर पर विडियो गेम खेलना पसंद करते हैं, घर के खाने की जगह उन्हें पिज्जा, बर्गर ज्यादा पसंद है। ऐसे कई कारण (Childhood Obesity Causes) हैं, जिनके कारण उनका वजन बढ़ सकता है और वे मोटापे का शिकार हो सकते हैं। मोटापा एक गंभीर बीमारी है, जिसके कारण दूसरी बीमारियां, जैसे डायबिटीज, दिल की बीमारियां, फैटी लिवर आदि का जोखिम बढ़ जाता है। इसलिए जरूरी है कि बच्चों को मोटापे से बचाने के लिए आप कुछ बातों (Childhood Obesity Prevention Tips) का ख्याल रखें। आइए जानें।
डाइट में सुधार
बच्चों को खाने में ताजी सब्जियां, फल, साबुत अनाज, दही, दूध, लीन प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर फूड्स दें। इनसे उन्हें जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे और वजन नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी। स्नैक्स के लिए भी पॉप कॉर्न, ओट्स जैसी चीजें खाने को दें, ताकि वो ओवर ईटिंग न करें और उनका वजन भी कंट्रोल में रहेगा। इसके अलावा, ज्यादा नमक, चीनी, प्रोसेस्ड फूड्स और जंक फूड को कम से कम खाने दें।यह भी पढ़ें: Cancer का खतरा बढ़ाता है मोटापा, ताजा स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा