Peanuts For Health: ऐसे खाएंगे मूंगफली तो पूरे शरीर को पहुंचेगा नुकसान!
Peanuts For Health मूंगफली आमतौर पर सभी को पसंद होती है। यह न सिर्फ एक बढ़िया स्नैक का काम करती हैं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होती हैं। हालांकि ज़रूरत से ज़्यादा मूंगफली खाने से कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं। तो आइए जानें इनके बारे में...
By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Tue, 27 Sep 2022 02:35 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Peanuts For Health: सर्दी का मौसम आते ही बाज़ारों में मूंगफली भी मिलनी शुरू हो जाती है। हालांकि, ठंड आने में अभी वक्त है, लेकिन कई दिनों तक हुई बारिश ने गर्मी के पारे को नीचे कर दिया है। जिससे लग रहा है कि सर्दियां जल्द ही आने वाली हैं। सर्दी में हम सभी को भूख ज़्यादा लगती है और कई तरह के स्नैक्स का ऑप्शन भी होता है। जिसमें सबसे ऊपर रहती हैं मूगफलियां। मूंगफली भूख तो मिटाती ही हैं, लेकिन साथ ही यह प्रोटीन, कार्ब्स, हेल्दी फैट्स, फाइबर और फैटी एसिड्स का उच्च स्त्रोत भी हैं। जो न सिर्फ हमारे शरीर को एनर्जी देते हैं, बल्कि बीमारियों को भी दूर रखते हैं।
अगर आप अभी तक मूंगफलियों के फायदों से अनजान थे, तो आइए डालें इन पर एक नज़र...
दिल की सेहत के लिए बेहतरीन
मूंगफलियों की पर्याप्त मात्रा बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करती है और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाती है, जिससे दिल की सेहत बनी रहती है। साथ ही शोध बताते हैं कि मूंगफली ब्लड प्रेशर के स्तर को भी कम करती हैं।डायबिटीज़ के जोखिम को कम करती हैं
अगर आप डायबिटीज़ से जूझ रहे हैं, तो मूंगफलियां आपके लिए एक अच्छा स्नैक साबित हो सकती हैं। यह पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ इसमें बैड फैट्स नहीं होते, जिससे ब्लड शुगर का स्तर कंट्रोल में रहता है। साथ ही मूंगफली में मैग्नीशियम की मात्रा भी अच्छी होती है, जो इंसुलिन को रेगुलेट करता है।
शरीर की सूजन को दूर करती हैं
मूंगफली स्वस्थ वसा का एक अच्छा स्रोत है, जो ओलिक एसिड से आता है - वही यौगिक जो जैतून के तेल में पाया जाता है। मूंगफली में यह विशेष गुण कोशिकाओं में सूजन और मुक्त कणों से लड़ने में मदद करता है।कई तरह के कैंसर को दूर करने का काम करती हैं
शोध से पता चलता है कि मूंगफली खाने से कई तरह के कैंसर से बचा जा सकता है। इसमें काफी मात्रा में प्रोटीन, विटामिन-ई होता है और यह रेस्वेराट्रोल का एक उत्कृष्ट स्रोत है, एक अन्य पॉलीफेनोलिक एंटीऑक्सिडेंट, जिसे कैंसर के खतरे को कम करने के लिए माना जाता है।