Neck Pain: गर्दन का दर्द बन सकता है आपके जी का जंजाल, इन तरीकों से करें बचाव
हमारी रोज की कुछ आदतों की वजह से हमारी गर्दन में दर्द हो सकता है। गर्दन का दर्द आमतौर पर लाइफस्टाइल की वजह से होता है। लेकिन अगर यह समस्या बहुत लंबे समय तक रह जाए तो किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है। गर्दन का दर्द आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। जानें कैसे कर सकते हैं गर्दन के दर्द से बचाव।
By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaUpdated: Mon, 27 Nov 2023 03:02 PM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Neck Pain: हमारे दिन का एक बहुत बड़ा हिस्सा, लैपटॉप की स्क्रीन देखते हुए निकल जाता है। गर्दन को झुकाकर हम कितने ही घंटे, काम करते हुए निकाल देते हैं। बहुत लंबे समय तक बैठने की वजह से हम हमारे सिटिंग पोस्चर पर भी ध्यान नहीं देते हैं। इन सभी वजहों से हमारी गर्दन में दर्द होने की समस्या हो सकती है। गर्दन का दर्द जल्दी ठीक न हो, तो यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आइए जानते हैं कैसे गर्दन के दर्द से निजात पा सकते हैं।
गर्दन के दर्द की वजह क्या हो सकती है?
बैड पोस्चर
गलत तरीके से बैठना, गर्दन के दर्द की सबसे बड़ी वजह हो सकती है। अक्सर हम काम करते समय या टीवी देखते समय, अपनी गर्दन को झुकाकर या एक ही पोजिशन में मोड़कर रखते हैं। जिस वजह से हमारी गर्दन की मांसपेशियां अकड़ जाती हैं और गर्दन में दर्द होने लगता है।
स्ट्रेस
हमारी जीवनशैली ऐसी बन चुकी है कि स्ट्रेस से बचना बहुत मुश्किल है। स्ट्रेस की वजह से, हम कई बार गर्दन को या कंधों को अकड़ कर बैठते हैं। इस कारण से गर्दन में दर्द होना काफी आम समस्या है। स्ट्रेस की वजह से हमारी गर्दन की मांसपेशियां स्टिफ हो जाती हैं और दर्द होने लगता है।यह भी पढ़ें: गर्दन का दर्द हो सकता है Neck Cancer का कारण, जानें इससे बचाव के तरीके
चोट
गर्दन के दर्द की वजह, गर्दन की कोई चोट भी हो सकती है। गिरने से या अचानक झटका लगने की वजह से भी गर्दन में दर्द होने की समस्या हो सकती है। चलते समय या गाड़ी चलाते समय आमतौर पर गर्दन में झटका लग जाता है, जो दर्द की वजह बन सकता है।गलत पोजिशन में सोना
गलत पोजिशन में सोने की वजह से, भी हमारी गर्दन में दर्द हो सकता है। कई बार सोते समय हमें यह नहीं पता लगता कि हम किस तरीके से अपनी गर्दन को मोड़कर सो रहे हैं। इस कारण से, गर्दन की मांसपेशियां अकड़ सकती हैं।