Brown Rice: कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाता है ब्राउन राइस, आज ही करें सफेद चावल से इसे रिप्लेस
चावल हमारे खाने का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। चावल की कितनी ही डिशेज हम अक्सर ही खाते हैं। लेकिन व्हाइट राइस के कई नुक्सान भी होते हैं। इसलिए कई लोग ब्राउन राइस को इसका बेहतर विकल्प मानते हैं जिसके कई हेल्थ से जुड़े फायदे हैं। अगर आप नहीं जानते ब्राउन राइस के फायदे तो आइए जानते हैं इसके क्या-क्या बेनेफिट होते हैं।
By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaUpdated: Mon, 18 Sep 2023 07:58 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Brown Rice: अच्छी सेहत के लिए हम कोशिश करते हैं कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में हेल्दी विकल्प का चुनाव करें। ऐसी ही एक हेल्दी च्वाइस हो सकती है ब्राउन राइस। ब्राउन राइस आपके सामान्य चावल (white rice) के बदले बेहतर विकल्प हो सकता है। ब्राउन राइस के कई हेल्थ बेनेफिट हैं, जो हेल्दी लाइफ जीने में आपकी मदद कर सकता है।
यह भी पढ़ें: वजन बढ़ने की समस्या से हैं परेशान, तो करें इन फूड आइटम्स को डाइट में शामिल
कैसे अलग है ब्राउन राइस
व्हाइट राइस काफी ज्यादा प्रोसेस्ड होता है। इसको अच्छा दिखाने के लिए इसे ज्यादा प्रोसेस किया जाता है जिस कारण से इसके सारे न्यूट्रीशन खत्म हो जाते हैं। वहीं, ब्राउन राइस का सिर्फ ऊपरी कवर निकाला जाता है और इस कारण से ये न्यूट्रीशन से भरपूर होता है।क्या हैं ब्राउन राइस के फायदे-
वजन कम करने में सहायक
ब्राउन राइस में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो कई देर तक आपका पेट भरा रखता है। इस कारण से आप बार-बार खाना नहीं खाते और वजन मेंटेन रहता है। फाइबर की मात्रा अधिक होने के कारण ये बेली फैट कम करने में भी मदद करता है।
ग्लूटेन फ्री
ब्राउन राइस अन्य ग्लूटेन फ्री प्रोडक्ट्स की तरह रिफाइन्ड नहीं होते, जो इसे ग्लूटेन फ्री डाइट के लिए एक हेल्दी विकल्प है।हेल्दी हार्ट
ब्राउन राइस में मैग्निशियम और फाइबर भरपूर होता है। ये दोनों हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। मैग्निशियम स्ट्रोक के खतरे से भी बचाता है, इसलिए ब्राउन राइस को अपनी डाइट में शामिल करने से आपका दिल स्वस्थ रहता है।