Rock Salt Benefits: हाई ब्लड प्रेशर से लेकर पाचन तक, जानिए सेंधा नमक खाने के अनगिनत फायदे
Rock Salt Benefits उपवास में साधारण नमक की जगह सेंधा नमक का सेवन किया जाता है। आप इसका सेवन फलाहार बनाने के लिए ही नहीं बल्कि शरीर की कई परेशानियों को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं सेंधा नमक के फायदे।
By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Thu, 02 Feb 2023 11:57 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Rock Salt Benefits: सेंधा नमक का इस्तेमाल आमतौर पर व्रत के खाने में किया जाता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर आप इसका इस्तेमाल नियमित तौर पर करते हैं, तो यह कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद करता है। जी हां, साधारण नमक से ज्यादा सेंधा नमक में मिनरल्स पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं सेंधा नमक के फायदे।
1.हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए फायदेमंद
जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, उन्हें सेंधा नमक का सेवन करना चाहिए। इससे न सिर्फ हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहेगा बल्कि यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी कम कर सकता है। जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों का ख़तरा कम होगा।
2.गले के दर्द से राहत दिलाने में मददगार
सेंधा नमक में मौजूद गुण गले के दर्द और सूजन से राहत दिलाने में सहायक है। इसके लिए आप गुनगुने पानी में सेंधा नमक मिलाकर गरारे कर सकते हैं। जिससे आपको गले की खराश से राहत मिल सकती है।3.स्ट्रेस कम करने में सहायक
सेंधा नमक तनाव को कम करने में मददगार है। इसमें मौजूद सेरोटोनिन और मेलाटोनिन हार्मोन्स का बैलेंस बनाए रखने में सहायता करते हैं।
4.जोड़ों के दर्द को कम करे
सेंधा नमक में मौजूद गुण मांसपेशियों के दर्द और ऐंठन को कम करते हैं। साथ ही यह जोड़ों के दर्द को दूर करने में भी गुणकारी है।5.पाचन को बेहतर बनाता है
सेंधा नमक में मौजूद मिनरल्स पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद हैं। ये कब्ज, एसिडिटी और पेट के सूजन को दूर करने में मदद करते हैं।