क्या आप भी कॉमन कोल्ड, इन्फ्लूएंजा और कोरोना के लक्षणों में होते हैं कंफ्यूज, तो एक्सपर्ट से जानें इनमें अंतर
कोरोना के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद से ही एक बार फिर इस महामारी को लेकर दुनियाभर मे लोगों की चिंता बढ़ गई है। अलग-अलग देशों के बाद अब भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के मामले सामने आए हैं। ऐसे में सर्दी के मौसम में लोग अक्सर कॉमन कोल्ड फ्लू और कोरोना को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं। आइए एक्सपर्ट से जाने इनमें अंतर-
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में एक बार फिर कोरोना से दस्तक दे दी है। हाल ही में दुनिया के अलग-अलग देशों में सामने आए कोरोना के नए सब-वेरिएंट जेएन.1 के मामले अब भारत में भी सामने आने लगे हैं। इसके अलावा सर्दियों में होने वाली सामान्य सर्दी और फ्लू के मामले भी लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। कोरोना (covid-19 JN.1), कॉमन कोल्ड (common cold) और फ्लू यानी इन्फ्लूएंजा (influenza) के लक्षण लगभग एक जैसे ही होते हैं, जिसकी वजह से इनकी पहचान कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है।
यही वजह है कि कई बार लोग कोरोना या किसी गंभीर बीमारी को सामान्य सर्दी समझकर अनदेखा कर देते हैं, जिसकी वजह से गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। अगर आप भी अक्सर इन तीनों बीमारियों को लेकर कंफ्यूज रहते हैं, तो कोरोना, कॉमन कोल्ड और इन्फ्लूएंजा में अंतर जानने के लिए हमने वैशाली
के मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसीन के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. पंकज चौधरी से बात की।
इस बारे मे विस्तार से बताते हुए डॉक्टर कहते हैं कि सर्दी-खांसी और जुकाम के बढ़ते मामलों के बीच अक्सर लोगों के मन में यह संशय रहता है कि यह सामान्य सर्दी है, कोरोना है या इन्फ्लूएंजा है, क्योंकि इनके लक्षण समान होने की वजह से अक्सर इनकी पहचान कर पाना मुश्किल होता है। हालांकि, कुछ मुख्य लक्षणों पर ध्यान देकर सही बीमारी की पहचान की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ घोषित हुआ Coronavirus JN.1, एक्सपर्ट से जानें कितना संक्रामक और खतरनाक है नया स्ट्रेन
कॉमन कोल्ड क्या है?
डॉक्टर कहते हैं कि अगर बात कॉमन कोल्ड की करें, तो इसमें आमतौर पर खांसी-जुकाम और नाक बहना जैसे लक्षण नजर आते हैं। यह कुछ तरह रेस्पिरेटरी वायरस होते हैं, जिनकी वजह से यह लक्षण दिखाई देते हैं। हालांकि, कॉमन कोल्ड में बुखार, बदन दर्द नहीं होता और यह 4 से 5 दिन में एक सामान्य ट्रीटमेंट से ठीक हो जाता है।