जानें, क्या है एंटीजन टेस्ट और कैसे यह एंटीबाडी टेस्ट से बेहतर है
एंटीबाडी टेस्ट और एंटीजन टेस्ट दो प्रकार के टेस्ट हैं जिनसे कोरोना वायरस टेस्ट किया जाता है। हालांकि एंटीबाडी टेस्ट में अशुद्धि आने के बाद से इसे रोक दिया गया है।
By Umanath SinghEdited By: Updated: Sun, 12 Jul 2020 01:16 PM (IST)
दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं और दोनों की हालात स्थिर बताई जा रही है। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों और स्टाफ के सदस्यों ने भी कोरोना एंटीजन टेस्ट कराया है। इस टेस्ट में ऐश्वर्या, आराध्या और जया बच्चन निगेटिव पाए गए हैं। जबकि स्टाफ के सदस्यों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। खबरों की माने तो इनलोगों का स्वैब सैंपल भी लिया जा चुका है। इस टेस्ट की रिपोर्ट्स आनी बाकी हैं। इसके साथ ही मशहूर अदाकारा रेखा के घर को भी सुरक्षा कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सील कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि एंटीजन टेस्ट क्या है और यह यह कैसे एंटीबाडी टेस्ट से बेहतर है-
एंटीजन टेस्ट क्या हैएंटीबाडी टेस्ट और एंटीजन टेस्ट दो प्रकार के टेस्ट हैं, जिनसे कोरोना वायरस टेस्ट किया जाता है। हालांकि, एंटीबाडी टेस्ट में अशुद्धि आने के बाद से इसे रोक दिया गया है। इसके बाद एंटीजन टेस्ट किया जाने लगा है।
एंटीबाडी टेस्ट में यह पता लगाया जाता है कि व्यक्ति के शरीर में रोग प्रतिरोधी क्षमता किस चरण में है। इस टेस्ट को एंटीबाडी टेस्ट कहा जाता है। जबकि एंटीजन टेस्ट से यह पता चलता है कि व्यक्ति वायरस से संक्रमित है अथवा असंक्रमित है। इस टेस्ट का यह फायदा है कि इसमें तुरंत परिणाम मिल जाते हैं। कैसे एंटीजन टेस्ट किया जाता है
इस टेस्ट में सैंपल लेने के तुरंत बाद ही टेस्ट किया जाता है। इसके लिए जांचकर्ताओं को संबंधित एरिया में जाकर टेस्ट करना होता है। इस दौरान एंटीजन टेस्ट किट को न्यूनतम 2 डिग्री और अधिकतम 30 डिग्री तापमान के बीच रखना होता है। विषेशज्ञों की माने तो एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट बहुत जल्द आ जाती है।
बात करें एंटीबाडी टेस्ट की तो इसमें लंबा वक्त लगता है क्योंकि इसमें पहले सैंपल लिया जाता है। फिर सैंपल को टेस्ट के लिए लैब भेजा जाता है। तब जाकर सैंपल की जांच होती है। इस प्रक्रिया में घंटों लग जाते हैं। इसलिए एंटीबाडी टेस्ट के बजाय एंटीजन टेस्ट अधिक उपयोगी है।