Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Health Tips: रात में नहीं आती नींद, तो शरीर में हो सकती हैं इन विटामिन्स की कमी

Health Tips हर कोई सुकून भरी नींद सोना चाहता है लेकिन देर रात तक मोबाइल देखना टीवी देखना या असमय खाने की वजह से अनिद्रा की समस्या होती है। इसके अलावा कुछ लोग रातभर बिस्तर पर करवटें बदलते गुजार देते हैं। कई बार शरीर में विटामिंस की कमी के कारण भी नींद नहीं आती है। आइए जानते हैं इसकी कमी दूर करने के लिए कौन-से फूड्स खाएं।

By Jagran NewsEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Tue, 05 Dec 2023 10:12 AM (IST)
Hero Image
Health Tips: शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी के कारण होती है नींद की समस्या

लाइफस्टाइल डेस्क,नई दिल्ली। Health Tips: रात में नींद पूरी न होने के कारण आप अगले दिन थका-थका सा महसूस करते हैं, साथ ही किसी भी काम में मन नहीं लगता। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना पर्याप्त नींद लेना बहुत जरूरी है। अगर आप अनिद्रा के शिकार हैं, तो इसका सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ता है ।

वैसे रात में नींद कम आने के और भी कारण हो सकते हैं। जैसे–देर रात तक मोबाइल देखकर सोना, टीवी देखना, या असमय खाना आदि। क्या आप जानते हैं कि हमारे शरीर में कुछ ऐसे विटामिन्स हैं जिनकी कमी से हमें अनिंद्रा की समस्या होती है।

विटामिन डी

शरीर में विटामिन-डी की कमी के कारण नींद की समस्या हो सकती है। इससे हम शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से अस्वस्थ हो जाते हैं। विटामिन-डी की कमी का होना हमारे पूरे स्लीप पैटर्न को बिगाड़ देता है। इतना ही नहीं इसकी कमी से बेचैनी की समस्या भी बनी रहती है जिससे रात में नींद पूरी नहीं हो पाती।

विटामिन बी6

मेलाटोनिन और सेराटोनिन नामक हार्मोन की कमी हमें गहरी नींद नहीं आने देती है। इस हार्मोन को बढ़ाने के लिए हमें विटामिन बी6 की जरूरत होती है और अगर ये ही हमारे शरीर में कम होगा, तो जायज है कि हम अनिद्रा के शिकार हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: इन तरीकों से खाएंगे जंक फूड्स, तो नहीं होगी कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, मोटापा बढ़ने की टेंशन

विटामिन डी और विटामिन बी6 की कमी को कैसे पूरा करें

विटामिन डी

  • सुबह 8 बजे से पहले की धूप कुछ समय के लिए लें।
  • पनीर, दूध, मक्खन, मशरूम जैसे विटामिन युक्त चीजों का नियमित सेवन करें।
  • सैल्मन मछली, अंडे का पीला भाग और ओटमील का सेवन करें।
  • संतरे का जूस भी तेजी से विटामिन डी की कमी को पूरा करेगा।

विटामिन बी6

  • विटामिन बी6 की कमी को पूरा करने के लिए नियमित रूप से रात में सोने से पहले दूध पिएं ।
  • मूंगफली, बादाम, सोयाबीन और ओट्स खाएं या चिकन भी अपनी डाइट में शामिल करें। केला खाने से भी बेहतर नींद आती है।

यह भी पढ़ें: सीने में जलन से हैं परेशान, तो इन फूड्स को बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik