Lemongrass Benefits: खट्टी डकार और एसिडिटी से हैं परेशान, तो इससे राहत दिलाने में मदद करेगी लेनमग्रास
पेट से जुड़ी तकलीफें जैसे एसिडिटी अपच खट्टी डकार आदि से कई लोग परेशान रहते हैं। आखिर आजकल का खानपान ही ऐसा है जहां स्वाद की परवाह में अक्सर लोग सेहत का ध्यान रखना भूल जाते हैं। आप भी अगर एसिडिटी जैसी समस्या से परेशान रहते हैं तो एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर लेमनग्रास आपको काफी फायदा पहुंचा सकती है। आइए जानें इसके बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Lemongrass Benefits: अपच और एसिडिटी जैसी समस्याएं आजकल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुकी हैं। ऐसे में आप भी कई दवाइयों या घरेलू नुस्खों का सहारा लेते होंगे। आपको बता दें, कि हर छोटी-बड़ी बात पर दवाई खा लेना भी सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जा सकता है। अगर समस्या कम हो या इसकी शुरुआत हो, तो कुछ नेचुरल चीजों से भी आप इसे ठीक कर सकते हैं। ऐसी ही एक हर्ब है लेमनग्रास। मामूली सी लगने वाली ये घास आपकी सेहत, खासतौर से पेट के लिए कितनी फायदेमंद है, इसका अंदाजा लगा पाना बड़ा मुश्किल है। आइए जान लीजिए पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए इसके लाजवाब फायदों के बारे में।
लेमनग्रास खाने से होने वाले फायदे
- अगर आपको भी घर का खाना खाने के बाद भी अक्सर अपच या पेट फूलने की समस्या रहती है, तो ऐसे में लेमनग्रास का सेवन आपके लिए किसी अमृत से कम नहीं है। इसे खाने से पेट का मेटाबोलिक रेट बढ़ता है और खाना पचना आसान हो जाता है।यह भी पढ़ें- स्वाद का ख्याल रखते हुए भी पा सकते हैं एसिडिटी से छुटकारा, आज से ही डाइट में शामिल कर लें ये 3 तरह की चटनी
- एसिडिटी की समस्या से अगर आप भी अक्सर दो-चार होते हैं, तो लेमनग्रास आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। बता दें, ये गैस्ट्रिक अल्सर को रोकती है, जिससे आपका पाचन बेहतर हो जाता है। - शरीर में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में भी ये घास काफी फायदेमंद होती हैं। इसे अपनी सुबह-सवेरे की ड्रिंक में अगर आप शामिल कर लेते हैं, तो इससे आपका ब्लड फ्लो भी बेहतर होता है और वेट कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है।
- बदलते मौसम में आपकी इम्युनिटी को बूस्ट करने में भी लेमनग्रास काफी उपयोगी होती है। चूंकि इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, ऐसे में इसके सेवन से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं।