Bad News! सिर्फ बीड़ी-सिगरेट ही नहीं, इन कारणों से भी होता है Lung Cancer
हाल ही में Lung Cancer के बारे में एक चौंकाने वाली स्टडी सामने आई है। यह स्टडी हैरान करने वाली इसलिए है क्योंकि इसके मुताबिक भारत में लंग कैंसर के आधे से ज्यादा मरीज Non-Smokers हैं यानी वे स्मोक नहीं करते हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि लंग कैंसर के और कौन-कौन से मुख्य रिस्क फैक्टर्स हैं जिनके प्रति सावधानी बरतने की जरूरत है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Lung Cancer in Non -Smokers: लंग कैंसर (Lung Cancer) यानी फेफड़ों में होने वाले कैंसर का नाम सुनते ही, दिमाग में इसकी सबसे पहली वजह आती है स्मोकिंग। धूम्रपान करने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है, इस बारे में हम अक्सर ही बात करते हैं, लेकिन हाल ही में, मेडिकल जर्नल 'द लांसेट' में आई एक स्टडी इसके बिल्कुल विपरीत बात कह रही है।
इस स्टडी के मुताबिक, भारत में लंग कैंसर के 50 प्रतिशत मरीज वे लोग हैं, जो नॉन स्मोकर्स (Non-Smokers) हैं, यानी वे धूम्रपान नहीं करते। इस स्टडी से यह बात साफ हो जा रही है कि लंग कैंसर से बचाव के लिए सिर्फ तंबाकू के सेवन से परहेज करना भर ही काफी नहीं है, बल्कि इसके अन्य रिस्क फैक्टर्स के बारे में भी गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।
लंग कैंसर के अन्य रिस्क फैक्टर्स में प्रदूषण, जेनेटिक्स, हानिकारक केमिकल्स और पैसिव स्मोकिंग शामिल हैं। इसलिए लंग कैंसर के खतरे को टालने के लिए जरूरी है कि इसके कारणों को गहराई से समझा जाए और उनसे निपटने के उपाय किए जाएं।
लंग कैंसर के अन्य रिस्क फैक्टर्स
वायु प्रदूषण
वायु प्रदूषण भारत के लिए बेहद गंभीर समस्या है। हर साल सर्दियों के मौसम में प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने की खबरें सामने आने लगती हैं। प्रदूषण की समस्या शहरी इलाकों में ज्यादा देखने को मिलती हैं। हवा में मौजूद PM 2.5 फेफड़ों के टिश्यू को भीतर तक नुकसान पहुंचाते हैं, जिसके कारण सूजन या सेल्स में बदलाव होने लगते हैं, जिसके कारण लंग कैंसर हो सकता है। इसलिए वायु प्रदूषण कम करने और इससे बचने पर ध्यान देना जरूरी है।यह भी पढ़ें: वायु प्रदूषण बढ़ा सकता है बच्चों में अस्थमा अटैक का खतरा, जानें कैसे कर सकते हैं इससे बचाव