Masoor Dal Benefits: बैड कोलेस्ट्रॉल, वजन कम करने के साथ और कई समस्याओं से भी राहत दिलाती है मसूर की दाल
Masoor Dal Benefits मसूर की दाल का सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते है। जो इम्युनिटी बढ़ाने के साथ वजन व बैड कोलेस्ट्रॉल जैसी कई समस्याओं से दिलाते हैं राहत।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Tue, 10 Jan 2023 10:52 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Masoor Dal Benefits: कई सारे औषधीय गुणों से भरपूर मसूर की दाल सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। कार्बोहाइड्रेट और डाइटरी फाइबर से भरपूर मसूर दाल के सेवन से वजन कम होता है और पाचन सही रहता है। मसूर की दाल डायबिटीज रोगियों के लिए तो और भी ज्यादा गुणकारी है। इसके अलावा ये हड्डियों और स्किन से जुड़ी समस्याओं में भी कारगर है। तो अगर आप इनमें से किसी समस्या से परेशान हैं, तो इस दाल को करें अपनी डाइट में शामिल।
मसूर दाल से सेहत को होने वाले फायदे
1. प्रोटीन और फाइबर से भरपूर इस दाल को खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है जिससे भूख कम लगती है। इस वजह से ये दाल वजन कम करने में मददगार है। साथ ही फाइबर की मौजूदगी से पाचन तंत्र भी दुरुस्त रहता है। 2. मसूर की दाल शरीर में बढ़े हुए बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करती है, जिससे हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।
3. क्योंकि इस दाल में फाइबर अच्छी मात्रा में मौजूद होता है तो ये डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है। 4. मसूर की दाल एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर होती है, जिसे खाने से इम्युनिटी बढ़ती है।
5. मसूर की दाल में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस की भी मात्रा शामिल होती है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायक होता है।