मध्य प्रदेश के इस शहर में कहर बरपा रहा Measles, 9 सवालों में समझें इस बीमारी से जुड़े सभी जवाब
मध्य प्रदेश के मैहर जिले (Maihar District) में लगातार खसरे यानी मीजल्स (Measles) के मामले सामने आ रहे हैं। यहां इस संक्रमण से दो बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि 17 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी को फैलने से रोकने के प्रयासों में लगा हुआ है। आइए 9 सवालों से समझें इस बीमारी से जुड़ी सभी बातें-
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर जिले (Maihar District) में बीते कुछ दिनों से लगातार खसरे यानी मीजल्स (Measles) के मामने सामने आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यहां अभी तक 17 बच्चे इस संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि दो बच्चों की इससे मौत होने की खबर है। बढ़ते मामलों के बाद अब इलाके में स्कूल तीन दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं। वर्तमान में, संक्रमित बच्चों में से सात की अस्पताल में देखभाल की जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी को फैलने से रोकने के प्रयासों में लगा हुआ है।
बीते महीने यूरोप में भी इसके मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली थी। यह एक संक्रामक बीमारी है, जो गंभीर रूप ले सकती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम 9 सवालों के जरिए जानेंगे मीजल्स यानी खसरे से जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में-यह भी पढ़ें- पुणे में African Swine Fever Virus ने दी दस्तक, जानिए क्या है यह बीमारी और कैसे दिखते हैं इसके लक्षण
क्या है मीजल्स?
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक मीजल्स एक बेहद संक्रामक वायरल इन्फेक्शन है, जो मीजल्स वायरस (MeV) के कारण फैलता है। इस वायरस की ही वजह से इसे मीजल्स नाम से जाना जाता है। यह बीमारी मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करती है, लेकिन यह कमजोर इम्युनिटी वाले किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है।
मीजल्स के लक्षण क्या हैं?
- थकान और कमजोरी
- मुंह के अंदर छोटे सफेद धब्बे
- आंखों में रेडनेस और पानी आना
- आंखों में सूजन (कंजंक्टिवाइटिस)
- तेज बुखार (101°F से अधिक होना)
- गले में खराश और निगलने में कठिनाई
- लगातार खांसी, नाक बंद होना या बहना
- लाल-धब्बेदार दाने, जो चेहरे पर शुरू होकर पूरे शरीर में फैल जाते हैं
कितना संक्रामक है खतरा?
मीजल्स एक वायुजनित यानी एयरबोर्न डिजीज है, जो किसी संक्रमित व्यक्ति के छींकने, खांसने या बात करने पर सांस की बूंदों से फैलता है। यह वायरस कई घंटों तक हवा में रह सकता है, जिससे यह भीड़-भाड़ वाली या कम हवा वाली जगहों पर ज्यादा संक्रामक हो जाता है।क्या बिना लक्षण वाले व्यक्ति से फैल सकता है मीजल्स?
मीजल्स एक संक्रामक बीमारी है, जो लक्षण और बिना लक्षण वाले किसी संक्रमित व्यक्ति से दूसरे में फैल सकता है। इससे संक्रमित व्यक्ति लक्षण नजर आने से पहले ही वायरस फैला सकते हैं, जिसकी वजह से इस बीमारी की पहचान करना और इसे फैलने से रोकना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।