वर्कप्रेशर से बिगड़ रही है Mental Health, तो आज से ही रोज सुबह करना शुरू कर दें मेडिटेशन
क्या आप भी दिनभर अपने काम में ही बिजी रहते हैं और तनाव व एंग्जायटी से परेशान हैं? तो रोज सिर्फ 5 मिनट मेडिटेट करने से आपको ऐसी कई परेशानियों को दूर करने में मदद मिलेगी। मेडिटेशन आपको कई शारीरिक और मानसिक लाभ (Benefits of Meditation) पहुंचाता है। आइए जानें रोज 5 मिनट मेडिटेट करना आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Benefits of Meditation: हमारी लाइफस्टाइल इतनी व्यस्त हो चुकी है कि शांति से बैठकर खाने तक का समय हमारे पास नहीं है। ऐसे में मेंटल हेल्थ (Mental Health) का ख्याल रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। काम का बढ़ता प्रेशर और अपने लिए समय न निकाल पाने की वजह से कई लोग कितनी ही तरह की बीमारियों का शिकार हो जाते हैं, जिनमें हार्ट डिजीज, हाई ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन और एंग्जायटी शामिल हैं।
इसलिए अपने दिन में से ज्यादा नहीं तो कम से कम 5 मिनट तो आपको अपने लिए निकालना ही चाहिए। इस समय आपको किसी और के साथ नहीं, बल्कि खुद के साथ वक्त बिताना चाहिए और इसके लिए मेडिटेशन (Benefits of Doing Meditation for 5 Minutes) से बेहतर विकल्प क्या हो सकता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि क्यों रोजाना 5 मिनट मेडिटेशन करना आपके लिए फायदेमंद है।
तनाव और चिंता को कम करता है
मेडिटेशन करने से स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल के स्तर को कम करने में मदद मिलती है। जब आप मेडिटेट करते हैं, तो आप अपने विचारों को शांत कर सकते हैं और आज में पूरी तरह से मौजूद हो सकते हैं। ये तनाव और एंग्जायटी से राहत दिलाता है और आपको शांत और सहज महसूस करने में मदद करता है। यह भी पढ़ें: प्रोडक्टिविटी और एनर्जी बढ़ाने के लिए बिताएं नेचर में समय, बिगड़ती मेंटल हेल्थ में भी होगा सुधार
मेंटल क्लेरिटी और फोकस करने की क्षमता बढ़ाता है
नियमित रूप से मेडिटेशन करने से आपकी मेंटल क्लेरिटी और फोकस करने की क्षमता में सुधार होता है। जब आप मेडिटेट करते हैं, तो आप अपने दिमाग को शांत कर सकते हैं और परेशान या बेचैन करने वाले विचारों से दूर रह सकते हैं। यह आपको ज्यादा फोकस्ड और प्रोडक्टिव बनने में मदद करता है।क्रिएटिविटी को बढ़ावा देता है
मेडिटेशन करने से आपकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ावा मिल सकता है। जब आप मेडिटेट करते हैं, तो आप अपने दिमाग को आराम और रिचार्ज करने का मौका देते हैं। यह आपको नए विचारों और समाधानों को खोजने में मदद कर सकता है।