Metastatic breast cancer: मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर के इन लक्षणों को न करें इग्नोर, जो बढ़ा सकते हैं परेशानी
Metastatic breast cancer symptoms ब्रेस्ट या स्तन कैंसर ऐसी ही एक बीमारी है जिसके होने पर बॉडी में कई तरह के बदलाव महसूस होते हैं। इन बदलावों को समझने से इसका शुरूआती अवस्था में पता लगाने में मदद मिल सकती है। ब्रेस्ट कैंसर की जर्नी में मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर एक डरावनी स्टेज होती है तो इसके लक्षणों को न करें इग्नोर करने की गलती।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Mon, 31 Jul 2023 10:57 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Metastatic Breast Cancer Symptoms: जब शरीर किसी तरह की बीमारी से ग्रस्त होता है, तो वो कई तरीकों से हमें इसका संकेत देता है, जिसमें सबसे कॉमन है फीवर आना, लेकिन इसके अलावा शरीर में किसी खास जगह पर लगातार दर्द रहना, सूजन, खुजली, गांठ जैसा महसूस हो, तो इसे भी नजरअंदाज करने की गलती न करें। ब्रेस्ट या स्तन कैंसर ऐसी ही एक बीमारी है, जिसके होने पर बॉडी में कई तरह के बदलाव महसूस होते हैं। इन बदलावों को समझने से इसका शुरूआती अवस्था में पता लगाने में मदद मिल सकती है। हालांकि फिर भी ऐसे मामले होते हैं, जब पहली बार डायग्नोस करने के समय ही कैंसर मेटास्टेसाइज़ हो चुका होता है और शरीर के दूसरे भागों में फैल चुका होता है, यानी अपने चौथे स्टेज में पहुंच चुका होता है।
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के वरिष्ठ मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. श्याम अग्रवाल के अनुसार “अपने अनुभव में मैंने लगभग 50 % महिलाओं को शुरूआती जांच में ही मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर का पीड़ित पाया है। लोगों का ब्रेस्ट कैंसर की चेतावनी और लक्षणों से परिचित होना महत्वपूर्ण है, जिससे संभावित खतरों को पहचाना जा सके। मेटास्टेटिक का पता चलना मरीजों के लिए बहुत मुश्किल हो सकता है। इसलिए मरीजों को डॉक्टरों के साथ विस्तृत बातचीत के लिये प्रोत्साहित
करना महत्वपूर्ण है, जिससे उपचार के लिए अवेलेबल ऑप्शन्स को समझा जा सके।”
ब्रेस्ट कैंसर की जर्नी में मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर एक डरावनी स्टेज होती है। जल्दी पता लगाने और तुरंत उपचार के लिए मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर की चेतावनी के संकेतों को पहचानना महत्वपूर्ण है। जानें इसके लक्षणों के बारे में...
1. लगातार ऐसा दर्द, जो समझाया न जा सके
मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर में अक्सर मरीजों को कुछ खास जगहों, जैसे- हड्डियों, जोड़ों, कमर या पेडू में असहजता या दर्द हो सकता है। लगातार दर्द बना रहे, तो डॉक्टर से दिखाने में देरी न करें।2. असामान्य गांठें या सूजन
शरीर के कई हिस्सों पर गांठें महसूस हो सकती हैं या सूजन की प्रॉब्लम देखने को मिल सकती है। इसकी भी पूरी संभावना होती है कि यह स्तन तक ही सीमित न रहे, गर्दन, बगल, कॉलरबोन या दूसरी जगहों पर दिखे। तो अगर किसी भी जगह असामान्य वृद्धि हो या सूजन बनी रहे, तो इसे इग्नोर नहीं करना है, क्योंकि यह मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर का संभावित संकेत हो सकते हैं।