Move to Jagran APP

Methi For Diabetes: शुगर कंट्रोल करना चाहते हैं तो मेथी को 5 तरह करें इस्तेमाल

Methi Dana For Diabetes शुगर के मरीज़ों को चाहिए कि वो मेथी दाना को अपनी डाइट में शामिल करें। मेथीदाने में प्रोबायोटिक्स गुण होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करते हैं। मेथी में पाया जाने वाला अल्कलॉइड इंसुलिन को नियंत्रित करता है।

By Shahina NoorEdited By: Updated: Mon, 26 Jul 2021 03:43 PM (IST)
Hero Image
शुगर कंट्रोल करने के लिए मेथी का काढ़ा बनाकर उसका इस्तेमाल करें।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। डायबिटीज लाइफस्टाइल और खान-पान से पनपने वाली ऐसी बीमारी है जिसकी गिरफ्त में कम उम्र के लोग भी असानी से आ जाते हैं। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए डाइट कंट्रोल करने के साथ ही कुछ ऐसी चीज़ों का सेवन करने की जरूरत है जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रह सके। शुगर के मरीज़ों को चाहिए कि वो मेथी दाना को अपनी डाइट में शामिल करें। मेथीदाने में प्रोबायोटिक्स गुण होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करते हैं। मेथी में पाया जाने वाला अल्कलॉइड इंसुलिन को नियंत्रित करता है, जिससे शुगर लेवल कम होता है। दवाईयां शुगर को कंट्रोल कर सकती है, लेकिन आप दवाईयों के अलावा मेथी का उपयोग करके भी शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि शुगर कंट्रोल करने के लिए मेथी का इस्तेमाल किस तरह करें।

मेथी का बनाएं काढ़ा:

शुगर कंट्रोल करने के लिए मेथी का काढ़ा बनाकर उसका इस्तेमाल करें। मेथी का काढ़ा बनाने के लिए मेथी के दाने को जरा सा पीस लें और उन्हें 10-15 मिनट तक अच्छे से उबालें। उबाल कर इस काढ़े को छान लें और उसे चाय की तरह पीएं।

दही के साथ करें मेथी दाने का सेवन:

दही और मेथी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जिससे शरीर में ग्लूकोज का स्तर कम होता है। एक चम्मच मेथी को पीस कर उसका पाउडर बनालें फिर उसे एक कप दही में डालकर उसका सेवन करें।

गर्म पानी में भिगोकर करें मेथी का सेवन:

मेथी के दानों को गर्म पानी में भिगोकर रख दें उसके बाद इसका सेवन करने से शुगर कंट्रोल रहेगी। मेथी का सेवन करने से जल्दी भूख नहीं लगेगी और वज़न भी कंट्रोल रहेगा।

अंकुरित करके मेथी का करें सेवन:

रात को सोने से पहले मेथी दोनों को पानी में भिगोकर रख दें, दूसरे दिन सुबह पानी निकालकर कॉटन के कपड़े में बांधकर रख दें। इसके बाद अंकुरित होने पर इसका सेवन करें।

मेथी का पानी पीएं:

मेथी दानों को रात को एक गिलास साफ पानी में भिगोकर रखें, सुबह उठकर इस पानी को अच्छे से छानकर खाली पेट पीएं शुगर कंट्रोल रहेगी।

डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।