Move to Jagran APP

Migraine Awareness Week: माइग्रेन अटैक के दर्द को कम करने के असरदार 8 घरेलू उपाय

Migraine Awareness Week माइग्रेन एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है। माइग्रेन जागरूकता सप्ताह हर साल सितंबर के पहले सोमवार से शुरू होता है और एक हफ्ते तक चलता है। इस साल इसे 5 सितंबर से 14 तक मनाया जा रहा है ताकि लोगों को माइग्रेन के प्रति जागरूक किया जा सके।

By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 09:12 AM (IST)
Hero Image
Migraine Awareness Week: माइग्रेन के दर्द को कम करने के घरेलू उपाय
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Migraine Awareness Week: माइग्रेन अटैक आम सिर दर्द कहीं ज़्यादा गंभीर होता है। इस दौरान सिर में तेज़ दर्द के साथ व्यक्ति मतली आना, रोशनी और आवाज़ से परेशानी होती है। जब माइग्रेन का अटैक पड़ता है, तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ भी करना चाहते हैं। माइग्रेन के लिए दवाइयां होती हैं, लेकिन इस कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी कम किया जा सकता है। यह उपाय इसकी तीव्रता को कम कर इससे जल्दी छुटकारा दिला सकते हैं।

माइग्रेन अटैक में आराम पहुंचा सकते हैं ये 8 उपाय

1. लेवेंडर ऑयल भी हो सकता है फायदेमंद

लेवेंडर ऑयल को सूंघने से माइग्रेन के दर्द में आराम मिल सकता है। लेवेंडर ऑयल को सीधे या फिर किसी और तेल में मिलाकर सूंघ सकते हैं। साथ ही इसे सिर पर हल्का सा लगाया भी जा सकता है।

2. पेपरमिंट ऑयल लगाएं

पेपरमिंट ऑयल में पाया जाने वाला रासायनिक मेन्थॉल माइग्रेन के एपिसोड को रोकने में मदद कर सकता है, हालांकि इस विषय पर शोध कम हुआ है।

3. अदरक

मतली, माइग्रेन जैसी कई स्थितियों के कारण हो सकती है, जिसमें अदरक आराम देने के लिए जाना जाता है। साथ ही अदरक माइग्रेन अटैक में भी लाभ पहुंचा सकता है।

4. योग भी है मददगार

योग में सांस लेने की तकनीक, ध्यान और पॉश्चर पर फोकस रहता है, जिससे सेहत को बढ़ावा मिलता है। साल 2015 में हुए एक शोध में पाया गया कि योग से माइग्रेन अटैक की आवृत्ति, अवधि और तीव्रता को कम करने में मदद मिल सकती है।

5. अपनी डाइट में मैग्नीशियम शामिल करें

मैग्नीशियम की कमी सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या से जुड़ी है। इसलिए डाइट में बादाम, सेसमी सीड्स, सूरजमुखी के बीज, ब्राज़ील नट्स, काजू, पीनट बटर, ओटमील, अंडे और दूध को शामिल करें।

6. स्ट्रेस मैनेज करने की कोशिश करें

अमेरिकन माइग्रेन फाउंडेशन के अनुसार, माइग्रेन से पीड़ित लगभग 80 प्रतिशत लोगों में तनाव ट्रिगर का कारण बनता है। अगर आप तनाव को मैनेज कर पाते हैं, तो इससे माइग्रेन अटैक भी कम हो जाएंगे। इसके लिए आप:

- गहरी सांस लेने वाली एक्सरसाइज़

- म्यूज़िक थैरेपी

- ध्यान

- रिलेक्सिंग एक्टिविटीज़ जैसी चीज़ों की मदद ले सकते हैं।

7. शरीर को हाइड्रेट रखें

अमेरिकन माइग्रेन फाउंडेशन के अनुसार, माइग्रेन से पीड़ित लगभग एक तिहाई लोगों में डिहाइड्रेशन माइग्रेन के ट्रिगर के रूप में देखा जाता है। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए दिनभर पानी खूब पिएं, खासतौर पर जब एक्सरसाइज़ कर रहे हों। गर्मी के मौसम में पानी की मात्रा को बढ़ा दें।

8. रात में अच्छी नींद लेने की कोशिश करें

नींद और माइग्रेन के बीच का कनेक्शन अभी तक साफ नहीं है। हालांकि, साल 2016 में हुई एक रिसर्च के मुताबिक, बार-बार माइग्रेन के अटैक और खराब नींद के बीच रिश्ता पाया गया।

इसलिए कोशिश करें कि रात में नींद पूरी हो। रात में सोने के वक्त कॉफी या चाय न पिएं, जिससे नींद खराब हो सकती है।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram