Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Millet Drinks: गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक्स से नहीं बल्कि, इन 6 तरह के मिलेट ड्रिंक्स से दें गर्मी को मात

गर्मियों में खुद को ठंडा रखने के लिए हम कोल्ड ड्रिंक्स आदि को पीते हैं लेकिन ये आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचाता है। इसलिए हम आपके लिए मिलेट्स से बने कुछ ऐसे ड्रिंक्स (Millet Drinks) के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आपका शरीर भी ठंडा रहेगा और आपकी सेहत भी दुरुस्त रहेगी। आइए जानें पोषक तत्वों से भरे मिलेट्स से बने ड्रिंक्स के बारे में।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 12 May 2024 10:29 AM (IST)
Hero Image
गर्मियों में ये Millet Drinks पीने से पेट रहेगा ठंडा (Picture Courtesy-Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Millet Drinks: गर्मियों की शुरूआत होते ही लोग तरह तरह के पैकेज्ड ड्रिंक पीना शुरू कर देते हैं, जिनमें कई तरह के प्रिजर्वेटिव होते हैं। ये हमें कुछ पल को ठंडी का एहसास कराते हैं, लेकिन बाद में इनके अनेक साईड इफेक्ट होते हैं। ऐसे में कुछ मिलेट ड्रिंक का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

सांवा (बार्नयार्ड), कोदो, ज्वार, बाजरा जैसे मोटे अनाजों को अंग्रेजी में मिलेट्स (Millets) कहते हैं। आमतौर पर, लोग ज्वार और बाजरे को ही मिलेट मानते हैं, लेकिन कुर्थी, कलमी, चेना, जंगौरा और रागी, जिसे महुआ या लाछमी भी कहते हैं, ये सब भी मिलेट्स ही हैं। ये मोटे अनाज, फाइबर, कैल्शियम, फॉस्फोरस जैसे अनेकों पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो कब्ज को दूर करने के साथ ही हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में भी मदद करते हैं। इनसे बनने वाले ड्रिंक (Millet Drinks) गर्मियों में हमें ठंडा रखते हैं, साथ ही हमारे शरीर को अनेक स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं मिलेट्स से बनने वाले ड्रिंक के बारे में।

बाजरा ड्रिंक

इसे बाजरे के आटे में पानी, सरसों के बीज, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक और अन्य मसालों के साथ फर्मेंटेड करके बनाया जाता है। प्रोबायोटिक गुणों से युक्त बाजरा ड्रिंक आंतो के स्वास्थ्य को बनाए रखता है।

ज्वार छांछ

इसे बनाने के लिए सबसे पहले ज्वार के आटे में छांछ मिक्स करें। अब इसमें भुना हुआ जीरा पाउडर और काला नमक डालकर तैयार करें। ये गर्मियों के लिए बहुत ही एनर्जेटिक ड्रिंक है, जो पाचन में सहायक होती है।

यह भी पढ़ें: 3 दिन की Night Shift बना सकती है डायबिटीज का मरीज, अस्पताल जाने की आ जाएगी नौबत!

बार्नयार्ड बाजरा स्मूदी

इसे बनाने के लिए पके हुए बाजरे में, पके हुए आम, दही और शहद को अच्छे से मिक्स करें। तैयार है आपकी मलाईदार और पौष्टिक स्मूदी।

कुटकी ड्रिंक

इसे भीगी हुई कुटकी में थोड़ा सा बाजरा, अदरक,ककड़ी, पुदीने की पत्तियां, और नींबू के रस को मिक्स कर तैयार किया जाता है।

प्रोसो बाजरा लस्सी

प्रोसो बाजरा लस्सी के लिए पके हुए बाजरे में दही और बहुत कम दूध के साथ शहद या गुड़ को मिक्स करके तैयार किया जाता है। ये विटामिन, प्रोबायोटिक, और अनेक तरह के खनिज पोषक तत्वों से भरपूर ड्रिंक है।

रागी माल्ट

इसे रागी के आटे को भूनकर, पानी और दूध के साथ पकाएं और फिर इसमें मिठास जोड़ने के लिए गुड़ या शहद डालें। इसके बाद चुटकी भर इलायची पाउडर डालकर सर्व करें।

यह भी पढ़ें: क्या पुरुषों में भी दिखते हैं पीरियड्स जैसे लक्षण, जानें IMS से जुड़ी सभी बातें

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।