सर्दियों में बीमार पड़ने से बचाएगा सहजन की पत्तियों का काढ़ा, सेहत को मिलेंगे 5 बेमिसाल फायदे
सर्दियों में सहजन की पत्तियों का काढ़ा (Moringa Leaves Kadha) आपको बीमार पड़ने से बचा सकता है। जी हां सही पढ़ा आपने! इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर यह काढ़ा इतना खास क्यों है और कैसे यह आपकी रोजमर्रा की परेशानियों को जड़ से खत्म कर सकता है। साथ ही हम आपको बताएंगे कि इस काढ़े को बनाने और पीने का सही तरीका क्या है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Moringa Leaves Kadha: सहजन का इस्तेमाल सदियों से एक चमत्कारी औषधि के रूप में किया जा रहा है। इसकी पत्तियों में भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और अमीनो एसिड पाए जाते हैं जो इसे एक सुपरफूड का दर्जा देते हैं। इन पत्तियों का सेवन सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित होता है। ऐसे में, आज हम आपको सर्दियों में सहजन की पत्तियों से बना काढ़ा पीने के फायदे (Moringa Leaves Benefits) और इसे बनाने का सही तरीका बताने जा रहे हैं।
सहजन का काढ़ा क्यों है इतना खास?
सहजन की पत्तियों का काढ़ा बनाने से इनमें मौजूद पोषक तत्व आसानी से शरीर में अवशोषित हो जाते हैं। नियमित रूप से इसका सेवन करने से आपको कई फायदे मिल सकते हैं। आइए जानें।हड्डियां होंगी मजबूत
सहजन की पत्तियों का काढ़ा पीने से आपकी हड्डियों को जरूरी पोषण मिलता है, जो इन्हें मजबूत बनाए रखने में मदद करता है। इसमें मौजूद कैल्शियम बोन डेंसिटी को बढ़ाकर उन्हें मजबूत बनाता है, जबकि फास्फोरस बोन हेल्थ को बेहतर बनाता है। नियमित रूप से इसका सेवन करने से ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा कम होता है और हड्डियों की मजबूती बनी रहती है
यह भी पढ़ें- सर्दी-खांसी दूर भगाकर इम्युनिटी मजबूत बनाएगा तुलसी का काढ़ा, बस पता होना चाहिए इसे बनाने का सही तरीका
कंट्रोल में रहेगा ब्लड प्रेशर
सहजन की पत्तियों में पाए जाने वाले पोषक तत्व आपके शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। इनका नियमित सेवन करने से आपको ब्लड प्रेशर कम करने में मदद मिल सकती है। यह आपकी ब्लड वेसल्स को हेल्दी रखकर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। साथ ही, ये आपके कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करके दिल की बीमारियों के खतरे को भी कम करता है। अगर आप हाई ब्लड प्रेशर से परेशान हैं, तो सहजन की पत्तियों का काढ़ा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।