सेहत को मेनटेन रखने के लिए अपनी डेली डाइट में इन न्यूट्रिशन को जरूर करें शामिल
आप जो कुछ खाती हैं उसका सीधा असर सेहत पर पड़ता है। इसलिए यह निश्चित करें कि आपके दैनिक आहार से सभी जरूरी पोषक तत्व आपको मिल रहे हैं या नहीं। अगर नहीं तो क्या करें जानें यहां...
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Sun, 17 May 2020 08:48 AM (IST)
हाल ही में हुए एक शोध से पता चला है कि लगभग 85 प्रतिशत लोगों को अपने दैनिक आहार से पर्याप्त पोषक तत्व नहीं मिलते। जो उनकी सेहत के लिए बेहद जरूरी हैं। खासतौर पर स्त्रियां अपने आहार पर विशेष ध्यान नहीं देतीं, जिस कारण उन्हें तमाम बीमारियों से जुझना पड़ता है। बढ़ती उम्र के साथ तो और ज्यादा परेशानियां बढ़ने लगती हैं। सेहत के साथ ही स्किन पर भी इसका असर नजर आने लगता है। चेहरा बेजान और रूखा नजर आने लगता है। तो ऐसे में रोजाना अपने दैनिक आहार में कितने विटामिंस और पोषक तत्व शामिल करने चाहिए, जो हेल्थ को लंबे समय तक रखें मेनटेन, ये आप भी जरूर जानना चाहेंगी। तो आइए जानते हैं...
1. कैल्शियमजरूरत- 1000 मिली. ग्राम प्रतिदिन
फायदा- हड्डियां मजबूत होती हैं।स्त्रोत- डेयरी प्रोडक्ट्स, मछली, हरी पत्तेदार सब्जियां।
2. फाइबरजरूरत- 25 ग्राम प्रतिदिनफायदा- कॉरेनरी हार्ट डिजीज़ से सुरक्षा और डायबिटीज के खतरे कम होते हैं।स्त्रोत- फल, सब्जियां, दालें, मेवे, साबुत अनाज।3. मैग्नीशियमजरूरत- 310-320 मिली ग्राम प्रतिदिनफायदा- सामान्य पेशियों को बरकरार रखने व नर्व फंक्शन को सुचारू रखने में मदद करता है। हड्डियों के विकास के लिए जरूरी है।
स्त्रोत- मेवे, बीज, ब्रॉन, मछली।4. पोटैशियमजरूरत- 4700 मिली ग्राम प्रतिदिनफायदा- रक्त चाप संतुलित रखता है। नमक व किडनी की पथरी के खतरे को कम करने और हड्डियों को क्षतिग्रस्त्र होने से बचाने में मदद करता है।स्त्रोत- आलू, टमाटर पेस्ट या प्यूरी, व्हाइट बींस, दही, सोयाबीन व केला।
5. विटामिन एजरूरत- 2310 मिली ग्राम प्रतिदिनफायदा- दृष्टि बढ़ाने में मदद करता है। रेड ब्लड सेल प्रोडक्शन और इम्यून फंक्शन को दुरूस्त करता है।स्त्रोत- नारंगी सब्जियां, मीट, हरी पत्तेदार सब्जियां।6. विटामिन सीजरूरत- 75 मिली ग्राम प्रतिदिनफायदा- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है।
स्त्रोत- फल व सब्जियां, सिट्रस फल, लाल व हरी मिर्च, कीवी व अमरूद7. विटामिन ईजरूरत- 15 मिली ग्राम प्रतिदिनफायदा- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।स्त्रोत- सीरियल्स, बादाम, पीनट बटरईशी खोसला, डाइटीशियन