Move to Jagran APP

दबे पांव धीरे-धीरे शरीर को खोखला बनाता है कैंसर, WHO के बताए इन संकेतों से आप भी कर सकते हैं पहचान

कैंसर (National Cancer Awareness Day 2024) एक गंभीर बीमारी है जो किसी को भी अपना शिकार बना सकती है। खासकर भारत में लोग तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। यह बीमारी अक्सर देर से पता चलने और सही इलाज के अभाव में जानलेवा बन सकती है। ऐसे में WHO के बताए कुछ शुरुआती संकेतों की मदद से आप समय रहते इसकी पहचान कर सकते हैं।

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 07 Nov 2024 11:06 AM (IST)
Hero Image
इन शुरुआती संकेतों से करें कैंसर की पहचान (Picture Credit- Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो पूरी दुनिया में चिंता का विषय बनी हुई है। खासकर भारत में पिछले कुछ समय से इस जानलेवा बीमारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 7 नवंबर को National Cancer Awareness Day मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत (National Cancer Awareness Day History) भारत में साल 2014 से हुई। इसका मकसद कैंसर की रोकथाम, पहचान और उपचार के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है।

कैंसर जानलेवा बीमारी है, लेकिन इससे बचना मुमकिन है, अगर समय रहते इसकी पहचान कर ली जाए। इस बीमारी के कई प्रकार होते हैं, जो शरीर के अलग-अलग हिस्सों में होने की वजह से उन्हीं नामों से जाने जाते हैं। साथ ही बीमारी की शुरुआत होने पर शरीर कुछ चेतावनी संकेत भी देता है, जिसकी मदद से समय रहते इसकी पहचान की जा सकती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे WHO के बताए कैंसर के कुछ शुरुआती लक्षणों (Cancer's Early Warning Signs) के बारे में।

यह भी पढ़ें-  खतरे की घंटी हैं शरीर में दिखने लगें 7 संकेत, चीख-चीखकर बताते हैं किडनी फेलियर का जोखिम

असामान्य ब्लीडिंग या डिस्चार्ज

अगर आपको यूरिन या मल में खून आ रहा है, जो इसे बिल्कुल भी अनदेखा न करें। यह कैंसर का चेतावनी संकेत हो सकता है। इसके अलावा आपके शरीर के किसी भी हिस्से जैसे निपल्स या पीनिस से डिस्चार्ज होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

घाव जो ठीक नहीं हो रहा

शरीर में होने वाले कोई घाव समय के साथ भर जाते हैं, लेकिन अगर आपको काफी समय से कोई घाव ठीक होना या भरता नहीं दिख रहा है, तो इसे हल्के में न लें। घाव भरने में देरी, उसमें ज्यादा दर्द होना या खून बहना कैंसर का संकेत हो सकता है।

बॉवल या ब्लेडर की आदतों में बदलाव

बॉवल या ब्लेडर की आदतों में बदलाव भी कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। इसमें मल के रंग, स्थिरता, आकार में परिवर्तन यानी दस्त या कब्ज शामिल है। इसके अलावा यूरिन या मल में खून मौजूद होना भी इसका लक्षण हो सकता है।

ब्रेस्ट या शरीर के अन्य हिस्से में गांठ

अगर आपको अपने ब्रेस्ट या शरीर के किसी अन्य भाग में किसी तरह की कोई गांठ महसूस हो, तो तुंरत डॉक्टर से इसकी जांच कराए। शरीर में मौजूद ये गांठें कैंसर की शुरुआत हो सकती है। ऐसे में इन्हें नजरअंदाज किए बिना इसकी जांच जरूर कराएं।

लगातार खांसी होना

अगर आपको काफी समय से खांसी की शिकायत है, तो खत्म नहीं हो रही है, तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है। इसके अलावा सांस लेते समय आवाज में बदलाव या घरघराहट और खून के साथ थूक आना भी कैंसर की दस्तक हो सकती है।

निगलने में कठिनाई

अगर आपको गले या छाती में दबाव महसूस होने के साथ ही निगलने में असुविधा होती है, तो सावधान हो जाएं। साथ ही बिना कुछ खाए या थोड़ी मात्रा में भोजन करने पर भी पेट भरा हुआ महसूस हो रहा है, तो बिना देरी किए डॉक्टर से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें-  चीख-चीखकर गंभीर बीमारी का संकेत देते हैं शरीर के ये 7 लक्षण, जिंदगी से है प्यार तो न करें नजरअंदाज