Move to Jagran APP

पेट से लेकर हार्ट तक की बीमारी के लिए होते हैं अलग Doctors, जान लें किस बीमारी में कौन से एक्सपर्टस करेंगे मदद

अगर आप लंबे समय से किसी समस्या से जूझ रहे हैं और डॉक्टर से लगातार कंसल्ट के बाद भी कुछ खास आराम नहीं तो इसकी एक वजह स्पेशलिस्ट को न दिखाना भी हो सकता है। हर एक बीमारी के इलाज के लिए अलग- अलग डॉक्टर्स होते हैं जिनकी मदद से समस्या में न सिर्फ आराम मिलता है बल्कि उसे जल्द ठीक भी किया जा सकता है।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Mon, 01 Jul 2024 01:32 PM (IST)
Hero Image
बीमारी और उन्हें ठीक करने वाले एक्सपर्ट्स (Pic credit- freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो आंख, नाक, कान से जुड़ी समस्या हो या मसल पेन या फिर झड़ते बालों की दिक्कत...हर तरह की परेशानी लेकर जनरल फिजिशियन के पास पहुंच जाते हैं? या फिर पता ही नहीं होता किस डॉक्टर से संपर्क करें, तो आज का लेख आपके ही काम का है। 

भारत में 1 जुलाई का दिन National Doctor's Day के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन डॉक्टर्स को उनके अहम योगदान के लिए धन्यवाद कहा जाता है और उन्हें अलग-अलग तरीकों से सम्मानित किया जाता है। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मशहूर डॉक्टर बिधान चंद्र राय को समर्पित है। जिस तरह बीमारियों के कई प्रकार होते हैं, उसी तरह इन्हें ठीक करने वालों के भी। हर बीमारी के स्पेशलिस्ट होते हैं, जो आपकी समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने में कर सकते हैं मदद। जान लें यहां इनके बारे में।

फिजिशियन (Physician)

  • फिजिशिनय या जनरल फिजिशियन छोटी-मोटी समस्याओं, जैसे- सर्दी-जुकाम, खांसी या मौसमी एलर्जी का इलाज कर सकते हैं।
  • वायरल इन्फेक्शन होने पर भी जनरल फिजिशियन की ही हेल्प लेनी चाहिए।

ENT स्‍पेशल‍िस्‍ट

  • ईएनटी डॉक्टर नाक, कान, टॉन्‍स‍िल, स‍िर या गर्दन की समस्‍या का इलाज करते हैं। 
  • ईएनटी स्पेशलिस्ट साइनस का भी इलाज करते हैं।
डॉ. विवेक कुमार पाठक, हियरक्लियर और कैलाश अस्पताल के वरिष्ठ ईएनटी सलाहकार बताते हैं कि, 'एक डॉक्टर के रूप में, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपने स्वास्थ्य को कभी भी हल्के में न लें। अगर कोई समस्या होती है तो स्थिति को गंभीर होने से बचाने के लिए जरूरी सावधानियां बरतें और उपचार को नजरअंदाज न करें। जनता के बीच छोटी-मोटी समस्याओं के लिए भी विशेषज्ञ की मदद लेने के प्रति जागरुकता पैदा की जानी चाहिए न कि घरेलू नुस्खे अपनाकर स्थिति को और खराब किया जाए। इस डॉक्टर दिवस पर, मैं यह संदेश देना चाहूंगा कि यह डॉक्टरों का कर्तव्य है कि वे लोगों को किसी भी डर और संकोच से बचने के लिए प्रेरित करें और रोगी के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन जानकारी का सहारा न लें।'

हार्ट डिजीज स्पेशलिस्ट (Cardiologist)

  • हार्ट से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी का इलाज कार्डियोलॉजिस्ट करते हैं।
  • कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ है या फिर धड़कन अन‍ियम‍ित रहती है। इसके लिए कार्डियोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए।

नेत्र रोग विशेषज्ञ (Opthalmologist)

  • आंखों से जुड़ी किसी परेशानी के लिए ऑप्थाल्मोलॉजिस्ट होते हैं।
  • आंख की सर्जरी हो, मोत‍ियाब‍िंद या फिर ड्राई आई की प्रॉब्लम ऑप्थाल्मोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए। 

गैस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट (Gastroenterologist)

  • पेट की किसी भी परेशानी से लंबे समय से परेशान है, तो इसके लिए बिना ज्यादा देर किए गैस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट से मिलें।
  • जो कोलोनोस्‍कोपी, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट एंडोस्कोपी जैसे उपकरणों की मदद से परेशानी का पता लगा, उसे जल्द से जल्द ठीक कर सकते हैं।

नेफ्रोलॉज‍िस्‍ट (Nephrologist)

  • क‍िडनी की बीमारी के लिए नेफ्रोलॉज‍िस्‍ट के पास जाना चाहिए।
  • जो किडनी स्टोन से लेकर हाइपरटेंशन जैसी समस्याओं को ठीक करने में एक्सपर्ट होते हैं। 

स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynecologist)

  • ब्रेस्ट, यूटीआई, पीर‍ियड्स, पीसीओडी जैसी समस्याओं के लिए गायनोकोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए।
  • प्रेग्नेंसी से लेकर ड‍िलीवरी या मेनोपॉज में गायनोकोलॉजिस्ट ही मदद करते हैं।

न्‍यूरोलॉज‍िस्‍ट (Neurologist)

  • रीढ़ की हड्डी से जुड़ी परेशानी हो या नसों से जुड़ी न्‍यूरोलॉज‍िस्‍ट ही इनका इलाज करते हैं। 
  • इसके अलावा न्यूरोलॉजिस्ट माइग्रेन, अल्जाइमर, द‍िमाग की चोट, मल्‍टीपल स्‍क्‍लेरोस‍ि का भी इलाज करते हैं।

साइकोलॉज‍िस्‍ट (Psychiatrist)

तनाव, ड‍िप्रेशन जैसी समस्याओं के लिए साइकोलॉज‍िस्‍ट की हेल्प लेनी चाहिए। 

ये भी पढ़ेंः- डिप्रेशन, Diabetes जैसी समस्याओं की वजह बन सकती है नींद की कमी, जिसे इन उपायों से कर सकते हैं दूर

कैंसर स्‍पेशल‍िस्‍ट (Cancer Specialist)

  • कैंसर का इलाज करने वाले डॉक्टर्स को एन्कोलॉजिस्ट कहा जाता है।
  • कैंसर बहुत ही खतरनाक बीमारी है, तो इसका इलाज हमेशा स्पेशलिस्ट से ही कराना चाहिए। 

एंडोक्र‍िनोलॉज‍िस्‍ट (Endocrinologist)

  • हार्मोनल प्रॉब्लम्स के लिए एंडोक्र‍िनोलॉज‍िस्‍ट होते हैं।
  • थायराइड, डायब‍िटीज, बांझपन ये सभी हार्मोन में उतार-चढ़ाव के चलते होने वाली समस्याएं हैं, जो इलाज की कमी के चलते समय के साथ और गंभीर हो सकती हैं। 
ये भी पढ़ेंः- हमेशा चुस्त और दुरुस्त रहने के लिए गांठ बांध लें डॉक्टर्स की बताई ये बातें