National Vaccination Day के मौके पर जानिए, क्यों जरूरी है समय-समय पर बच्चों के लिए वैक्सीनेशन
देश में हर साल 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (National Vaccination Day 2024) मनाया जाता है। ऐसे में इस मौके पर हम बच्चों की बात करने जा रहे हैं इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि क्यों हर माता-पिता को अपने बच्चों को समय-समय पर वैक्सीन की डोज लगवाना जरूरी होता है और इसकी देरी किस तरह उनकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। National Vaccination Day 2024: हर साल 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है। बता दें, कि हमारे आसपास कई बीमारियों का खतरा रहता है, ऐसे में इससे बचाव के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) बेहद जरूरी कदम है।
भले ही, आज भारत कई वायरस और बैक्टीरिया को लेकर वैक्सीन तैयार कर चुका है, लेकिन आज भी लोगों में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत बनी हुई है। यही वजह है कि देशभर में हर साल इसे लेकर एक दिन मनाया जाता है। बता दें, इसे इम्यूनाइजेशन डे भी कहते हैं। ऐसे में आइए इस मौके पर आपको बताते हैं, कि बच्चों के लिए समय-समय पर वैक्सीन लगवाना क्यों जरूरी होता है।
बीमारियों से बचाव
वैक्सीन कई तरह के विषाणुओं से लड़ने के लिए हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करती है। खसरा, मम्प्स, रूबेला, पोलियो और काली खांसी जैसी बीमारियां, जिन्होंने देश में मृत्यु दर को बढ़ाने का काम किया था, आज काफी हद तक नियंत्रित की जा चुकी हैं। बता दें, अपने बच्चे का समय-समय पर टीकाकरण करवाकर आप न सिर्फ उसकी सुरक्षा करते हैं, बल्कि समाज में इन बीमारियों के अस्तित्व को खत्म करने की दिशा में भी बड़ी भूमिका निभाते हैं।
यह भी पढ़ें- ब्लड प्यूरिफिकेशन के लिए रोजाना पिएं चुकंदर और हल्दी का ये ड्रिंक, शीशे की तरह चमकेगी स्किन
हर्ड इम्यूनिटी का विकास
टीकाकरण की मदद से हर्ड इम्यूनिटी (Herd Immunity) हासिल करने में भी मदद मिलती है। बता दें, ये एक ऐसी स्थिती होती है, जब आबादी का एक हिस्सा किसी बीमारी को लेकर इम्यून हो जाता है, ऐसे में इन्फेक्शन बाकी की आबादी में नहीं फैल पाता है। यह उन लोगों के लिए भी एक सुरक्षा चक्र की तरह काम करता है, जो किन्हीं वजहों से वैक्सीनेशन नहीं ले पाते हैं। यह एक तरह का सामूहिक प्रयास है, जिसे पूरा करने में हर वैक्सीनेटेड बच्चा मदद करता है।