सुबह-सवेरे एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर खा लें ये खास चीज, दिल और दिमाग दोनों रहेंगे तंदुरुस्त
सुबह-सवेरे खाली पेट नींबू पानी या गर्म पानी के साथ शहद का सेवन (Honey Consumption) तो आपने कई बार किया होगा लेकिन आज हम आपके लिए इससे कई गुना फायदेमंद कॉम्बिनेशन (Natural Remedies) लेकर आए हैं। जी हां एक ऐसी खास चीज है जिसे शहद के साथ मिलाकर खाने से इम्युनिटी मजबूत करने से लेकर ब्लड शुगर कंट्रोल करने तक कई फायदे मिल सकते हैं। आइए जानें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह मॉर्निंग रिचुअल (Natural Remedies) में कुछ लोग अपने दिन की शुरुआत चाय या कॉफी (Tea or Coffee) से करते हैं तो कुछ नींबू-पानी में शहद डालकर पीते हैं। इसके पीछे मकसद एक ही होता है और वह है कि शरीर से सारे टॉक्सिन्स बाहर निकल जाएं। ऐसे में, सुबह-सुबह नींबू पानी में शहद मिलाकर पीने के फायदे तो आपने खूब सुने होंगे, लेकिन क्या आपको शहद और कलौंजी (Honey And Black Seeds) एक साथ खाने के फायदों के बारे में जानकारी है? अगर नहीं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। दरअसल, यहां हम आपको बताएंगे कि अगर आप सुबह खाली पेट एक चम्मच शहद के साथ 8-10 कलौंजी के दाने खा लेते हैं, तो इससे शरीर को कितने फायदे मिल सकते हैं। आइए जानें।
इम्युनिटी बढ़ाएं
शहद और कलौंजी में एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज होती हैं। इसलिए रोजाना इसका सेवन करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और कई मौसमी बीमारियों का खतरा कम होता है। इसके साथ ही ये शरीर को किसी बीमारी से लड़ने में भी मदद करता है।हार्ट के लिए फायदेमंद
शहद और कलौंजी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और अन्य पोषक तत्व हार्ट हेल्थ को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं। इसके साथ ही यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कम करते हैं जिससे हार्ट अटैक और दिल से जुड़ी अन्य बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।
एनर्जी बढ़ाए
अगर आप भी सुबह उठने के बाद काफी थका-थका और सुस्त महसूस करते हैं, तो शहद और कलौंजी का सेवन काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि ये दोनों चीजें नेचुरल ग्लूकोज और पोषक का भंडार है, जो शारीरिक शक्ति को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।यह भी पढ़ें- शहद असली है या नकली? इन आसान तरीकों से घर पर ही करें इसकी शुद्धता की पहचान