Raw Vegetables: इन 7 सब्ज़ियों को कच्चा खाने की गलती कभी न करें
Raw Vegetables हाल ही में लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान तृणमूल सांसद काकोली घोष ने कच्चा बैंगन खा लिया। ऐसे में आइए जानते हैं कि कच्ची सब्जियां खाने से या उनका जूस पी लेने से कितना नुकसान हो सकता है।
By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Wed, 03 Aug 2022 05:54 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Raw Vegetables: आपने कई बार सुना होगा कि खाने को पका लेने से उसके पोषक तत्व छिन जाते हैं। हेल्थ फ्रीक्स तो ज़्यादातर सब्ज़ियों को कच्चा ही खाना चाहते हैं। जैसे कि सलाद के ज़रिए। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि सभी सब्ज़ियों को कच्चा नहीं खाया जा सकता है। यानी इनको पका कर खाया जाए, तो ही ये आपकी फायदा पहुंचाएंगी। तो आइए जानें ऐसी 7 सब्जियों के बारे में जिन्हें कच्चा खाने की गलती नहीं करनी चाहिए।
कुछ सब्ज़ियों को अगर कच्चा खा लिया जाए, तो इससे हमारा पेट खराब हो सकता है। दूसरा ये कि कच्ची सब्ज़ी में कीड़े भी हो सकते हैं और अगर इन्हें कच्चा खा लिया जाए, तो ये हमारे पेट में जा सकते हैं।इन 7 सब्ज़ियों को बिना पकाएं कभी न खाएं
1. आलू
आलू को उबाल कर, बेक कर, फ्राई करके खाएं, लेकिन कभी भी कच्चा न खाएं। आलू में स्टार्च होता है, जो पाचन को बिगाड़ने का काम करता है। आलू को पका लेने से स्टार्च टूट जाता है, जिससे इसे पचाना आसान हो जाता है।
2. एस्परैगस
एस्परैगस कैंसर से लड़ने वाले यौगिक से भरपूर होता है। इनको कच्चा खा लेने से आपको नुकसान तो नहीं होगा, लेकिन इसे पकाकर खाने की ही सलाह दी जाती है। इस तरह आपका शरीर एस्परैगस के पोषक तत्वों को बेहतर तरीके से अवशोषित कर पाएगा।