Night Shift Side Effects: हार्ट अटैक की वजह बन सकता है लगातार नाइट शिफ्ट करना, जानें इसके अन्य साइड इफेक्ट्स
Night Shift Side Effects आजकल नाइट शिफ्ट का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लगातार नाइट शिफ्ट का आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो जरूर जानें नाइट शिफ्ट के ये साइट इफेक्ट्स-
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Thu, 02 Mar 2023 03:04 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Night Shift Side Effects: इन दिनों काम का बढ़ता प्रेशर लगातार लोगों को कई तरह की समस्याओं का शिकार बना रहा है। काम की वजह से लोग न सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक समस्याओं की चपेट में भी आते जा रहे हैं। खासतौर पर नाइट शिफ्ट करने की वजह से इसका लोगों की सेहत पर काफी बुरा असर पड़ने लगा है। नाइट शिफ्ट में काम करने से न सिर्फ आपकी स्लीप साइकल डिस्टर्ब होती है, बल्कि इससे सेहत को भी काफी नुकसान पहुंचता है। तो चलिए जानते हैं नाइट शिफ्ट के कुछ गंभीर साइड फैक्ट्स के बारे में-
अनिंद्रा की समस्या
हम सभी ने हमेशा से सुना होगा कि रात में जल्दी सोना और सुबह जल्दी उठना हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। लेकिन नाइट शिफ्ट की वजह से कई बार हमारी नींद पूरी नहीं हो पाती है। साथ ही हमारे सोने और उठने की आदतों में भी काफी बदलाव हो जाता है। ऐसे में नींद की कमी होने लगती है, जो सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
पाचन क्रिया में गड़बड़ी
ऑफिस की शिफ्ट का असर हमारे खानपान पर भी देखने को मिलता है। वहीं, अगर आप नाइट शिफ्ट कर रहे हैं, तो इससे आपके खाने की आदत पूरी तरह से बिगड़ जाती है। खानपान में हुई इस गड़बड़ी का असर हमारी पाचन क्रिया पर भी पड़ता है, जिसकी वजह से पाचन संबंधी कई समस्याएं जैसे कब्ज आदि का सामना करना पड़ता है।वजन बढ़ने की समस्या
नाइट शिफ्ट करने की वजह से कई बार वजन बढ़ने की समस्या भी होने लगती है। अगर आप लगातार नाइट शिफ्ट कर रहे हैं, तो इसकी वजह से आपके खाने का समय पूरी तरह से बदल जाता है। साथ ही आपकी स्पील साइकल भी काफी डिस्टर्ब होती है। इसके अलावा नाइट शिफ्ट की वजह से शारीरिक गतिविधियां भी कम हो जाती है, जिसकी वजह से वजन बढ़ने की समस्या भी हो सकती है।
कई गंभीर बीमारियों का खतरा
नाइट शिफ्ट करने से व्यक्ति कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकता है। दरअसल, रात में काम करने की वजह से हमारे सोने और खाने की आदतों में काफी बदलाव होने लगता है, जिसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। नाइट शिफ्ट की वजह से हार्ट अटैक, डायबिटीज जैसी समस्याओं का खतरा काफी बढ़ जाता है।सामाजिक जीवन होता प्रभावित
नाइट शिफ्ट करने से न सिर्फ आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत पर असर पड़ता है, बल्कि इसका प्रभाव आपके सामाजिक जीवन पर भी पड़ता है। दरअसल, रात में काम करने के बाद व्यक्ति दिन में ज्यादातक समय सोता रहता है, जिसकी वजह से आप सामाजिक रूप से काफी अलग-थलग होने लगते हैं।Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Picture Courtesy: Freepik