डाइट में इन चीजों को शामिल करने से छूट सकती है Smoking की लत, भूल जाएंगे कहां रखी है आपकी बीड़ी-सिगरेट!
स्मोकिंग आपके शरीर में कई बीमारियों को घर दिला सकती है। हर साल 13 मार्च को No Smoking Day मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी बीड़ी-सिगरेट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको कुछ ऐसी चीजों के सेवन के बारे में बताएंगे जिन्हें डाइट में शामिल करने से आप इस लत से काफी हद तक निजात पा सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। No Smoking Day 2024: धूम्रपान से सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में लोगों में जागरुकता विकसित करने के लिए देश-दुनिया में हर साल 13 मार्च को 'नो स्मोकिंग डे' मनाया जाता है। इसके पीछे मकसद स्मोकिंग की बुरी लत से लोगों को निजात दिलाना है। बता दें, अगर आपको भी अब यह अहसास हो चुका है कि ये गंदी लत आपके लिए कितनी जानलेवा है, और आप इसे छोड़ने का मन बना चुके हैं, तो यहां बताई गई कुछ चीजों को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। ये काफी हद तक आपकी इस आदत को छुड़वाने में मददगार साबित होंगी। आइए जान लीजिए इसके बारे में।
दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स
कई लोग ऐसा मानते हैं कि दूध पीने से सिगरेट कड़वी लगती है और इसका स्वाद खराब हो जाता है। ऐसे में आप इस लत पर काबू पाने के लिए दूध का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा दूध से बने तमाम डेयरी प्रोडक्ट्स भी आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
मुलेठी
स्मोकिंग की लत से छुटकारा पाने के लिए मुलेठी का सेवन भी काफी असरदार है। इसमें ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो आपको स्ट्रेस और थकान से भी दूर रखते हैं। बीड़ी सिगरेट की आदत को कम करने के लिए आप मुलेठी का छोटा टुकड़ा मुंह में रखकर चूस सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 30 साल पहले शुरु हुआ था धूम्रपान निषेध दिवस, तंबाकू से हर साल होती है 80 लाख लोगों की मौत