Oats vs Dalia: ओट्स या दलिया, वजन घटाने के लिहाज से किसे खाना है ज्यादा बेहतर?
ओट्स और दलिया (Oats vs Dalia) दो ऐसी चीजें हैं जिन्हें सुबह के नाश्ते में खूब खाया जाता है। दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं लेकिन अगर वजन घटाने के लिहाज से देखें तो दोनों का ही सेहत पर अलग-अलग असर होता है। आइए इस आर्टिकल में दूर करते हैं इससे जुड़ी हर कन्फ्यूजन और बताते हैं कि दोनों में से किसे चुनना है आपके लिए ज्यादा बेहतर।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Oats vs Dalia: सेहत के लिए साबुत अनाज काफी फायदेमंद होता है। ब्रेकफास्ट में इसे शामिल करने से पाचन तो बढ़िया रहता ही है, साथ ही लंबे समय तक पेट भी भरा रहता है। शरीर को एनर्जी देने और वजन को कंट्रोल में रखने के लिए अगर आप भी ओट्स (Oats) या दलिया (Dalia) खाते हैं, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है।
कई लोग मानते हैं कि दलिया खाने से ज्यादा फायदा सेहत को ओट्स के सेवन से मिलता है। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं दोनों से जुड़ी कुछ जरूरी बातें, जिन्हें जानकर आप भी अपने लिए बिना किसी कन्फ्यूजन के बेस्ट चुन पाएंगे।
कैलोरी : ओट्स vs दलिया
यूएसडीए के मुताबिक, 100 ग्राम ओट्स में 389, तो वहीं, 100 ग्राम दलिया में इसकी मात्रा 342 पाई जाती है। बता दें, कि वेट लॉस के लिहाज से कैलोरी एक जरूरी पहलू होता है, जिसके बारे में ध्यान देना काफी जरूरी होता है।
प्रोटीन और कार्ब्स : ओट्स vs दलिया
प्रोटीन और कार्ब्स की बात करें, तो 100 ग्राम ओट्स में प्रोटीन की मात्रा 16.9 ग्राम होती है, तो वहीं दलिया में 12 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। इसके साथ ही, कार्बोहाइड्रेट के मामले में 100 ग्राम ओट्स में यह 66.3 ग्राम होते हैं और दलिया में 76 ग्राम कार्बोहाइड्रेट मौजूद होते हैं।यह भी पढ़ें- डायबिटीज से लेकर हाई कोलेस्ट्रॉल और वजन घटाने में भी फायदेमंद है ओट्स का पानी, जानिए 5 फायदे