Constipation Remedy: कब्ज से राहत के लिए ओवर-द-काउंटर या नेचुरल ट्रीटमेंट, क्या है बेहतर जान लें यहां
Constipation Remedy कब्ज वैसे तो बहुत ही आम समस्या है लेकिन खानपान और लाइफस्टाइल में गड़बड़ी की वजह से यह बेहद खतरनाक हो सकता है। इस वजह से इसे मामूली समझने की गलती न करें। कई लोग इससे निपटने के नेचुरल तरीके अपनाते हैं तो वहीं कुछ ओवर द काउंटर उपचार। आइए जानते हैं दोनों के फायदे और साइड इफेक्ट्स।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Sun, 03 Dec 2023 10:11 AM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Constipation Remedy: कब्ज पाचन से जुड़ी समस्या एक समस्या है, जो बड़ों को ही नहीं, छोटे बच्चों तक को परेशान कर सकती है। इससे छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति विभिन्न तरीकों से राहत चाहते हैं, जिनमें ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) उपचार और प्राकृतिक उपचार शामिल हैं। हर उपचार के अपने फायदे और नुक्सान होते हैं, जिसे व्यक्ति को अपनी सेहत की स्थिति और जरूरत के हिसाब से अपनाना चाहिए। कब्ज से राहत के लिए ओवर द काउंटर दवाएं मेडिकल स्टोर्स पर आसानी से उपलब्ध होती हैं। जो फायदेमंद भी होती हैं, लेकिन लंबे समय तक उन पर डिपेंड रहना सही नहीं होता और अगर आप लंबे समय से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं या करने वाले हैं, तो एक बार डॉक्टर से कंसल्ट कर लेना सही है।
ओवर द काउंटर ट्रीटमेंट्स के फायदे
1. आसानी से उपलब्धता: यह उपचार बिना प्रिस्क्रिप्शन के आसानी से उपलब्ध होती है, जिससे रोगी को डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती और नॉर्मल बीमारियों से तुरंत राहत मिल सकती है।2. सुविधा: यह दवाएं आमतौर पर फार्मेसीज़ में मिल जाती हैं, जिससे कोई भी, कभी भी ये दवाएं आसानी से खरीद सकता है।
3. किफायती: यह उपचार अक्सर प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की तुलना में ज्यादा किफायती होते हैं, जिससे जेब पर भारी नहीं पड़ते।
ओवर द काउंटर ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स
1. सीमित प्रभाव: ओटीसी ट्रीटमेंट असरदार नहीं हो सकते, खासकर गंभीर बीमारियों में। साथ ही कई बार इस उपचार से दूसरी परेशानियों का भी खतरा बढ़ सकता है।2. मास्किंग लक्षण: ओटीसी दवाएं अक्सर किसी स्वास्थ्य समस्या को पूरी तरह से ठीक करने के बजाय उसके लक्षणों को कम करते हैं, जिससे बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाती।