Parwal Benefits: परवल में छिपे हैं कई जादुई गुण, आप भी रोजाना करें डाइट में शामिल
Parwal Benefits सेहतमंद रहने के लिए एक बैलेंस्ड डाइट लेने की सलाह दी जाती है। इसके लिए दाल अनाज बीज और हरी सब्जियों को संतुलित मात्रा में लेना चाहिए। हरी सब्जियों में केवल साग और पत्तेदार सब्जियां ही शामिल नहीं होती हैं। बल्कि इनके अलावा भी कुछ अन्य सब्जियां मौजूद है। इन्हीं में से एक परवल भी है। आइये जानते हैं इसके फायदों के बारे में।
By Ritu ShawEdited By: Ritu ShawUpdated: Sun, 06 Aug 2023 12:05 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Parwal Benefits: परवल एक मौसमी सब्जी है, जो अपने खास आकार और अनगिनत स्वास्थ्य लाभों के चलते काफी पसंद किया जाता है। इस सब्जी का सेवन ज्यादातर भारत और बांग्लादेश में किया जाता है। परवल खाने में तो स्वादिष्ट लगता ही है, साथ ही इसमें मौजूद कई पोषक तत्व भी हैं, जो चिकित्सा के रूप में भी काफी फायदेमंद हैं और समग्र कल्याण को बढ़ावा देते हैं। आइये जानते हैं कि सेहत के लिए परवल के फायदे।
परवल खाने के फायदे क्या हैं?
विटामिन्स और मिनरल्स का बढ़िया स्रोतपरवल विटामिन और खनिजों का एक प्राकृतिक भंडार है, जो इसे एक बैलेंस्ड डाइट का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाता है। परवल विटामिन सी का एक बेहतरीन स्रोत है, जो इम्युनिटी बूस्ट करने में मदद करता है। इसके अलावा परवल में विटामिन ए होता है, जो आंखों के लिए फायदेमंद होता है साथ ही चमकती त्वचा को बढ़ावा देता है। परवल में कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे आवश्यक मिनरल्स भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।
डाइजेस्टिव हेल्थ सुधारेपरवल में हेल्दी फाइबर पाए जाते हैं, जो डाइजेशन सुधारने में मददगार होते हैं। फाइबर मल त्याग को आसान बनाने में मदद करता है और कब्ज की समस्या से भी राहत दिलाता है। परवल के नियमित सेवन से पेट के स्वास्थ्य में सुधार और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसऑर्डर के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है।
ब्लड शुगर लेवल मैनेज करे
परवल ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने में मददगार है, जिसके चलते डायबिटीज के मरीज इसे अपने आहार में शामिल कर सकते हैं।वेट मैनेज करने में मदद करेकैलोरी और फैट में कम, परवल स्वस्थ वजन बनाए रखने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों के लिए एक आदर्श विकल्प है। इसमें मौजूद हाई फाइबर इंग्रीडिएंट आपके पेट को भरा हुआ महसूस करवाते हैं, जिससे अनहेल्दी खाने की क्रेविंग नहीं होती।
हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंदपरवल दिल के लिए सुरक्षात्मक गुणों से जुड़ा हुआ है। इसके एंटीऑक्सिडेंट और पॉलीफेनॉल कार्डियोवस्कुलर सिस्टम में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं, जिससे हार्ट डिजीज का खतरा कम हो जाता है। इसके अलावा इसमें मौजूद पोटेशियम इंग्रीडिएंट हेल्दी ब्लड प्रेशर लेवल क समर्थन करती है।Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।Pic Credit: Freepik