सर्दियों में इस सस्ते Dry Fruit को बनाएं अपना बेस्ट फ्रेंड, आसपास भी नहीं फटकेगी थकान और कमजोरी
कभी आपने गौर किया है कि सर्दियों में मूंगफली खाने का कितना मजा आता है? बता दें कि ये छोटे-छोटे दाने न सिर्फ हमारे शरीर को गर्म रखते हैं बल्कि सेहत के लिए और भी कई तरह से फायदेमंद (Peanuts Benefits) होते हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि सर्दियों में रोजाना मूंगफली खाने से किस तरह सेहत को चमकाया जा सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Peanuts Benefits: मूंगफली में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी हैं। सर्दियों में लोग इसे सिर्फ ऐसे ही नहीं, बल्कि गुड़ के साथ मिलाकर या फिर गजक के तौर पर भी खाते हैं। इस सस्ते ड्राई फ्रूट में आयरन, कैल्शियम, विटामिन ई और जिंक जैसे कई जरूरी तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो एक साथ मिलकर आपको हेल्दी रखने में काफी मदद करते हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी वजहों के बारे में बताते हैं जिनके चलते हर व्यक्ति को अपनी डाइट में मूंगफली जरूर शामिल करनी चाहिए।
पोषक तत्वों का भंडार
मूंगफली में प्रोटीन, ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड, फाइबर, विटामिन (ई, बी कॉम्प्लेक्स), खनिज (कॉपर, फोलेट, फॉस्फोरस, मैंगनीज) जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। देखा जाए तो यह एक ओवरऑल हेल्थ पैकेज है जो शरीर को जरूरी पोषण देता करता है। दिलचस्प बात यह है कि 250 ग्राम मूंगफली आपको 250 ग्राम मीट की तुलना में ज्यादा विटामिन और न्यूट्रिएंट्स देती है।ब्लड शुगर को बढ़ने से रोके
मूंगफली को सुपरफूड इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। खासतौर से, डायबिटीज के रोगियों के लिए मूंगफली का सेवन बहुत गुणकारी है। बता दें, इसका कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स ब्लड शुगर के स्तर को अचानक बढ़ने से रोकता है। इसके अलावा, मूंगफली में मौजूद मैंगनीज डायबिटीज से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में मदद करता है। मूंगफली एंटीऑक्सीडेंट और न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होती है जो हार्ट हेल्थ को दुरुस्त रखने में मदद करते हैं और स्ट्रोक के खतरे को भी कम करते हैं।
यह भी पढ़ें- स्नैक्स टाइम पर बिस्किट-नमकीन नहीं, 'मूंगफली' को बनाएं चाय का साथी! सेहत को मिलेंगे कई हैरतअंगेज फायदे
मूड को बनाए बेहतर
मूंगफली न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि यह कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है जो हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं। इसमें मौजूद ट्रिप्टोफैन नामक यौगिक चिंता और मूड स्विंग को कम करने में मदद करता है और डिप्रेशन से लड़ने में भी मददगार होता है।