Guava Side Effects: इन लोगों को अमरूद खाते वक्त बरतनी चाहिए सावधानी, वरना सेहत को होगा नुकसान
Guava Side Effects अमरूद एक ऐसा फल है जिसे सभी पसंद करते हैं। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में इसे खूब खाया जाता है। अमरूद फायदेमंद ज़रूर होता है लेकिन इसका ज़्यादा सेवन आपकी सेहत के लिए मुश्किल बढ़ा भी सकता है।
By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Wed, 16 Nov 2022 02:03 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Guava Side Effects: सर्दी के मौसम में आने वाला अमरूद स्वादिष्ट होने के साथ कई पोषक तत्वों से भी भरा होता है। कम कैलोरी और फाइबर से भरपूर अमरूद, एक बेहतरीन स्नैक साबित होता है। अमरूद को कच्चा खाने के अलावा इसकी चटनी, जैम, कैंडी बनाई जा सकती है। अमरूद सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, लेकिन फिर भी कुछ लोगों के लिए इसका सेवन भारी पड़ता है।
पोषक तत्वों से भरपूर अमरूद
अमरूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन-सी और पोटैशियम से भरपूर होता है। एक अमरूद में 112 कैलोरीज़ और 23 ग्राम कार्ब्स होते हैं। फाइबर और चीनी 9 ग्राम, वहीं स्टार्च बिल्कुल नहीं होता। शोध की मानें तो यह फल डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए अच्छा है। इसके अलावा अमरूद खाने के कई फायदे भी हैं। हालांकि, कुछ लोगों को इसके सेवन से बचना चाहिए।
किन लोगों को नहीं खाना चाहिए अमरूद?
जो लोग अक्सर पेट फूलने की समस्या से जूझते हैं
अमरूद विटामिन-सी और फ्रक्टोज से भरपूर होता है। शरीर में इन दोनों में से किसी की भी मात्रा बढ़ जाने से आपका पेट फूलने लगेगा। विटामिन-सी एक वॉटर सॉल्यूबल विटामिन है, इसकी मात्रा बढ़ जाने पर हमारे शरीर के लिए इसे अवशोषित करना मुश्किल हो जाता है। कम से कम 40 फीसदी लोग फ्रक्टो के अवशोषण से जूझते हैं, जिनमें प्राकृतिक चीनी को शरीर अवशोषित नहीं कर पाता, जिससे वह पेट में बैठ जाती है और ब्लोटिंग का कारण बनती है। साथ ही अगर आप अमरूद खाने के तुरंत बाद सो जाते हैं, तो इससे भी पेट फूलने की समस्या हो सकती है।
इरिटेबल बाउल सिंड्रोम से पीड़ित लोग
अमरूद फाइबर से भरपूर होता है, जो कब्ज़ में आराम पहुंचाकर पाचन को बेहतर बनाता है, लेकिन ज़रूरत से ज़्यादा अमरूद खा लेने से आपका पाचन तंत्र ख़राब हो सकता है, विशेष तौर पर अगर आप इरिटेबल बाउल सिंड्रोम से जूझ रहे हैं।डायबिटीज़ से पीड़ित लोग
अमरूद का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिसकी वजह से यह फल डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए अच्छा साबित होता है। हालांकि, अगर आप रोज़ अमरूद खा रहे हैं, तो अपना ब्लड शुगर स्तर पर भी नज़र रखें। 100 ग्राम अमरूद में 9 ग्राम चीनी होती है, इसलिए ज़्यादा अमरूद खा लेने से ब्लड शुगर का स्तर बढ़ सकता है।